23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलंकित करने वालों का करें बहिष्कार : पप्पू

अपहृता के परिजनों से मिल सांसद ने व्यक्त की संवेदना आमजनों को किया संबोधित सत्तरकटैया : समाज को कलंकित व बदनाम कर अशांति फैलाने वालों का समाज के विभिन्न वर्गो का लोग मिलकर बहिष्कार करें. ताकि देश की संस्कृति व सभ्यता बनी रहे. यह बातें गुरुवार की शाम अपहृत लड़की के माता व पिता से […]

अपहृता के परिजनों से मिल सांसद ने व्यक्त की संवेदना आमजनों को किया संबोधित
सत्तरकटैया : समाज को कलंकित व बदनाम कर अशांति फैलाने वालों का समाज के विभिन्न वर्गो का लोग मिलकर बहिष्कार करें. ताकि देश की संस्कृति व सभ्यता बनी रहे. यह बातें गुरुवार की शाम अपहृत लड़की के माता व पिता से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के बाद सत्तरकटैया बाजार में आम जनों को संबोधित करते सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि चंद लोगों के कारण हमारा समाज व देश बदनाम होता रहता है.
ऐसे लोगों को समाज के लोग मिलकर सजा के तौर पर बहिष्कृत कर दें. डीलर पुत्री के अपहरण मामले में उन्होंने डीआइजी व एसपी से बात कर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर सजा दिलाने व लड़की की बरामदगी 24 घंटे के अंदर कर परिजन को सौंपने को कहा. सांसद ने लड़की पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने तथा दर्ज की गयी प्राथमिकी में पुलिस से नरमी बरतने को कहा.
सांसद को देखते ही लड़की के पिता व माता रोने लगी, जिस पर सांसद ने आश्वासन देते हर संभव सहयोग देने की बात कही. लड़की बरामदगी में विलंब देख आक्रोशित लोगों को समझाते सांसद ने धैर्य रखकर समाज में अमन चैन व शांति बनाये रखने की अपील की. सांसद ने बिजलपुर में रवींद्र यादव के पहुंचकर लोगों की समस्याएं भी सुनी.
मौके पर बीडीओ श्वेता कुमारी, नवहट्टा बीडीओ गौतम कृष्ण, शशि यादव, सांसद प्रतिनिधि नुनु यादव, अरविंद यादव, मुखिया पिंटु कुमार, बाजार संघ के अध्यक्ष विनोद यादव, अनिल राम, प्रभाष यादव, विष्णुदेव यादव, प्रभाष यादव, सुरेश यादव, अरुण यादव, मनोज यादव आदि मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें