पांच तस्कर गिरफ्तार सहरसा . उत्पाद विभाग ने फिर से छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. जिससे तस्करों में हड़कंप की स्थिति बन गयी है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में लगातार छापेमारी जारी है. पिछले तीन दिनों में जहां कुल 31 लीटर विदेशी शराब व लगभग 110 लुटर कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है. वहीं इस दौरान चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसमे एक महिला तस्कर भी शामिल है. जानकारी देते उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गौतम नगर गंगजला वार्ड 16 में छापेमारी के दौरान 100 लीटर कोडिंग युक्त कफ सिरप व 14.22 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गौतम नगर गंगजला वार्ड 16 निवासी राकेश कुमार पिता अजय दास को मौके से गिरफ्तार किया गया है. वही शनिवार को पतरघट प्रखंड के कपसिया गांव से घर के बाउंड्री के अंदर भूसा में छुपा कर रखे 16.890 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही मौके पर कारोबारी महानंद कुमार सिंह उर्फ साकेत को गिरफ्तार किया गया है. सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के अमृतागढ़ गांव से 3.9 लीटर कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया है. जिसमें कारोबारी सीता देवी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर छह में ई-रिक्शा से 50 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया है. जिसमें राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ई रिक्शा को जब्त कर लिया गया है. सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

