14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार की रात तीन हत्याअों से दहला सहरसा, प्रदर्शन

सहरसा : नव वर्ष का पहला सोमवार जिले वासियों के लिए काफी भयावह रहा. सोमवार की शाम बसनही थाना क्षेत्र से शुरू हुई हत्या का कारवां सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप तीसरी हत्या तक पहुंच गया. काली रात बनकर सोमवार की रात जिले वासियों के सामने आयी. देर शाम से देर रात […]

सहरसा : नव वर्ष का पहला सोमवार जिले वासियों के लिए काफी भयावह रहा. सोमवार की शाम बसनही थाना क्षेत्र से शुरू हुई हत्या का कारवां सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप तीसरी हत्या तक पहुंच गया. काली रात बनकर सोमवार की रात जिले वासियों के सामने आयी. देर शाम से देर रात तक हुई तीन हत्या ने जिले को दहला दिया. एक के बाद एक हत्या से लोग हतप्रभ हैं. जानकारी के अनुसार, पहली घटना बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के दोतारा गांव में हुई.

जहां सोमवार की देर शाम 45 वर्षीय शख्स अमिक मंडल की अज्ञात कारणों को लेकर उसके दरवाजे पर ही गोली मार दी गयी. दूसरी घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित कबैया बस्ती के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की रात हुई. जहां चोरी का आरोप लगाते हुए जिरबा बस्ती वार्ड नंबर 16 के निवासी 25 वर्षीय सुधीर यादव को बांस के खूंटे से बांधकर बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गयी.
वहीं तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से बख्तियारपुर जाने वाली सड़क में बस स्टैंड के समीप हुई. जहां बदमाशों ने एक मोबाइल कंपनी के सेल्स एग्जिक्यूटिव बटराहा निवासी मंतोष ठाकुर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी.
शाम से देर रात तक तीन हत्या की जानकारी आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही तीनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात कर शव को कब्जे में लिया. इधर मंगलवार की सुबह शहर के थाना चौक पर हत्या के विरोध में सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी.
सूचना पर पहुंचे एएसपी बलिराम चौधरी, मुख्यालय डीएसपी बृजेंद्र मेहता, प्रभारी थानाध्यक्ष मो मजबुद्दीन अहमद सहित अन्य ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया. इस दौरान कुछ युवकों ने बाजार में घूम-घूमकर दुकान बंद करायी.
जाम समाप्त होने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल प्रभारी मंगलेश मधुकर के नेतृत्व में चांदनी चौक से घटनास्थल तक में लगे कई सीसीटीवी की जांच की गयी. वहीं डॉग स्क्वायड टीम के रोंची ने भी घटनास्थल पर अपराधियों के भागने की दिशा में काम किया. हालांकि कोई खास सफलता पुलिस को नहीं मिली है.
डेढ़ माह पूर्व हुई थी सेल्स एग्जिक्यूटिव की शादी
मोबाइल कंपनी के सेल्स एग्जिक्यूटिव की चाकू मार कर हत्या
सड़क जाम कर बंद करायी दुकानें, किया प्रदर्शन
सहरसा : शहर के बनगांव रोड, महावीर चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में एक निजी मोबाइल कंपनी के सेल्स एग्जिक्यूटिव के रूप में कार्य करने वाले बटराहा निवासी 27 वर्षीय मंतोष ठाकुर की चाकू से वार कर सोमवार की रात चांदनी चौक से आगे बख्तियारपुर बस स्टैंड के समीप बदमाशों ने हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मो मजबुद्वीन अहमद सदल बल घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी जेब से बरामद कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.
जानकारी के अनुसार घटना लगभग दस बजे की है. मृतक मोबाइल दुकान से कार्य निपटा कर वापस अपने घर बाइक से जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मोबाइल दुकान संचालक सहित अन्य अस्पताल पहुंचे.
दुकानदार गुड्डू गुप्ता ने बताया कि लगभग नौ, सवा नौ बजे दुकान में कार्य निपटा कर अन्य दिनों की तरह सभी कर्मी चले गये. जिसके बाद वह दुकान का शटर गिरा कर अपने घर चला गया. कुछ देर बाद जानकारी मिली कि मंतोष की चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक की शादी डेढ़ माह पूर्व 24 नवंबर को हुई थी.
शव के साथ परिजन व जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
सोमवार की देर रात घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. मंगलवार को पौ फटते ही मृतक के अन्य परिजन, शुभचिंतक व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक संगठन के सदस्य शव के साथ थाना चौक जाम कर पुलिस प्रशासन के विरूद्व नारेबाजी शुरू कर दी.
लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गश्ती में लापरवाही बरतने व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. लोगों ने कहा कि मृतक काफी शांत स्वभाव का युवक था. आखिर इसकी हत्या कौन, क्यों व किसने की, समझ में नहीं आ रहा है.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण सभी एक-दूसरे से मामले की जानकारी लेते रहे. जाम में पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव झा, जिप सदस्य धीरेंद्र यादव, रालोसपा जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह जीशू, पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची, विजय बसंत, प्रो गौतम कुमार, शंकर कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
कई हैं पुलिस की रडार पर: पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के बाद ही एसपी के निर्देश पर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. पुलिस की रडार पर कई अपने तो कई अन्य भी हैं. हालांकि अनुसंधान में पुलिस ने कुछ संदिग्धों के विरूद्व साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. जल्द ही पुलिस पर्याप्त साक्ष्य के साथ दोषी को कानून के शिकंजे में लेगी.
स्वत: बंद रही अधिकांश दुकानें
मंगलवार की सुबह बाजार की अधिकांश दुकानों का शटर अनहोनी की आशंका को लेकर स्वत: बंद रहा. कुछ दुकानदार आधा शटर उठा कर माहौल को भांप रहे थे. इसी दौरान कुछ युवकों का झुंड बाजार में घुमने लगा, जिसने दुकानें बंद करायी.
पिता के बयान पर मामला दर्ज
मृतक के पिता बटराहा वार्ड नंबर 25 निवासी शंभु ठाकुर के बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. सदर अस्पताल में सदर थाना के सअनि सुशील कुमार सिंह को दिये बयान में पिता ने कहा कि मृतक महावीर चौक स्थित बाबा टेलीकॉम में कार्य करता था. जिसके मालिक गुड्डू गुप्ता व उसके पिता अरूण गुप्ता उसे दुकान छोड़ने के लिए कई तरह की धमकी देते थे.
जिस पर मंतोष ने कहा था कि उसे ओप्पो कंपनी ने रखा है तो जब कंपनी हटायेगी तो वह दुकान छोड़ देगा. सोमवार की रात वह दुकान से अपनी बाइक से घर वापस आ रहा था कि चांदनी चौक जज कोठी के पास अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इस बाबत प्रभारी सदर थानाध्यक्ष मो मजबुद्वीन अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर स्वयं अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें