सहरसा : एक तरफ जहां आम से खास लोग दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं पुलिस अपराध पर रोक लगाने व समाज में अमन चैन कायम करने के लिए कार्य कर रही थी. दीपावली से एक रात पूर्व शनिवार की रात पूरा शहर सो रहा था तो एसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शहर के कहरा वार्ड नंबर छह निवासी सनोज यादव के घर काफी मात्रा में हथियार व कारतूस जमा कराया गया है. सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया.
शनिवार की देर रात से शुरू हुई कार्रवाई रविवार के अहले सुबह तक चली. जिसमें तीन कट्टा, दो पिस्तौल, एक पेन पिस्टल के साथ साठ राउंड गोली बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस सनोज को अपने साथ सदर थाना लायी. जहां उससे एसपी ने पूछताछ की. जिसके बाद फिर से रविवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई तो एक 3.15 बोर का राइफल, एक बड़ा देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया.
सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी राकेश कुमार ने कहा कि छापेमारी में तीन देशी कट्टा, दो पिस्तौल, एक पेन पिस्तौल, एक बड़ा देशी कट्टा, एक 3.15 बोर का राइफल, 66 जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक बुलेट, एक कारतूस रखने वाला बॉक्स, एक क्रेटा कार, दो तलवार, एक फरसा बरामद किया गया है.
कार्रवाई के दौरान इसके अलावे भी हथियार बरामदगी की बात पर एसपी के निर्देश पर मेटल डिटेक्टर टीम को भी बुलाया गया था. टीम में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार, सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो मजबुद्वीन अहमद, पुअनि अशफीर् पंडित शामिल थे.
सनोज यादव के जमानतदार का किया जायेगा सत्यापन, फर्जी पाये जाने पर होगी कार्रवाई: सहरसा. शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड नंबर छह स्थित सनोज यादव के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामदगी के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है. कोई किसी घटना को अंजाम देने की बात तो कोई कुछ बातों का जिक्र कर रहा है. हालांकि यह पुलिस अनुसंधान का विषय है.
इधर पुलिस कप्तान ने शहरी क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार बरामदगी मामले को गंभीरता से लिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात छापेमारी शुरू होने के बाद रविवार की शाम तक वह स्वयं सनोज यादव के घर एवं आसपास में मौजूद रह हरेक गतिविधि पर नजर रख रहे थे. सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार सनोज यादव जिले में बड़े भू माफिया के रूप में जाना जाता है.
पूर्व में भी इनपर जमीन पर धन, बल व भय पैदा कर लोगों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. सदर थाना से कुछ माह पूर्व गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. इसके अलावे भी कई शिकायत मिल रही थी. सनोज पर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पुअनि मो मजबुद्वीन अहमद मौजूद थे.
फर्जी जमानतदार के उपयोग की सूचना: एसपी ने कहा कि पूर्व में सदर थाना में इसपर आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है. जिसमें वह वर्तमान में न्यायालय से जेल से बाहर है. जमानत लेने में फर्जी जमानतदार के उपयोग लेने की बात सामने आ रही है. पर्व के कारण न्यायालय में अवकाश है.
न्यायालय के खुलने के बाद इसके मामलों में कौन लोग जमानतदार बने है कि जानकारी लेकर उसका सत्यापन कराया जायेगा. सत्यापन में यदि कोई फर्जी पाया जायेगा तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. वही हथियार बरामदगी मामले में सनोज की पत्नी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. पत्नी ने हथियार छिपाने का प्रयास की थी. महिला जवान के सहयोग से उसके पास से भी हथियार बरामद किया गया था.
बड़े व अत्याधुनिक हथियार की सूचना
एसपी ने कहा कि पुलिस ने राइफल के साथ पेन पिस्टल भी बरामद की है. लेकिन सूचना बड़े व अत्याधुनिक हथियार की थी. पुलिस उस हथियार को बरामद करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सभी हथियार घर, भूसाघर, कार, बाइक, टंकी से बरामद किया गया है. इाके अलावे एक बात सामने आयी है कि यह ठिकेदारी का भी कार्य करता है. वह अपने नाम या किसके नाम पर करता है कि जानकारी ली जा रही है. यदि लाइसेंस अपने नाम पर है तो बिना चरित्र प्रमाण पत्र के लाइसेंस बना है या नहीं कि भी जानकारी जुटायी जा रही है.
ठिकेदारी कहां और किसके साथ किया की भी छानबीन की जा रही है. रविवार को हुई छापेमारी में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि, पुअनि मंगलेश कुमार, पुअनि द्रवेश कुमार, पुअनि शिवशंकर कुमार, पुअनि प्रवीण पासवान, पुअनि मो मजबुद्वीन अहमद आदि शामिल थे.
