सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अवैध हथियार, नौ जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर बरियाही निवासी कुख्यात अपराधी सूरज कुमार उर्फ सूरज दास को व्यवहार न्यायालय के समीप से गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
हथियार व कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अवैध हथियार, नौ जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर बरियाही निवासी कुख्यात अपराधी सूरज कुमार उर्फ […]
जिसकी निशानदेही पर गुरुवार की अहले सुबह गोबरगरहा पुल के पास से बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली निवासी बिट्टू कुमार, गुड्डू कुमार व बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि निवासी सौरभ कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधी किसी भी सूरत में पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सदर थानाध्यक्ष पुनि राजमणि, अपर थानाध्यक्ष मो मजबुद्वीन अहमद सहित अन्य मौजूद थे.
सूरज का है अापराधिक इतिहास : पुलिस गिरफ्त में आये बरियाही निवासी सूरज दास का अापराधिक इतिहास है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि सदर थाना में वर्ष 2013 में धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 04, धारा 392 के तहत कांड संख्या 23, वर्ष 2019 में धारा 356, 379, 327 भादवि एवं परिवर्तित धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 392, धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 400, धारा 356, 325, 379 भादवि के तहत कांड संख्या 707, धारा 399, 401, 414 भादवि एवं धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 708 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement