सहरसा : अगर आप सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान. पीने के लिए नहीं बल्कि हाथ व मुंह पोछने के लिए भी पानी का बोतल साथ रखकर चलें. इन दिनों सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में पानी की नहीं बल्कि बीमारी की सप्लाई हो रही है.
Advertisement
राज्यरानी एक्सप्रेस में पानी नहीं की जा रही बीमारी की सप्लाई
सहरसा : अगर आप सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान. पीने के लिए नहीं बल्कि हाथ व मुंह पोछने के लिए भी पानी का बोतल साथ रखकर चलें. इन दिनों सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में पानी की नहीं बल्कि बीमारी की सप्लाई हो रही है. आलम यह […]
आलम यह है कि एसी चेयर कार से लेकर सभी सामान्य कोच में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. पानी इतना गंदा होता है कि यात्री शौचालय यूज के बाद हाथ धोना भी पसंद नहीं करते. मजबूरीवश बोतलबंद पानी खरीदकर यूज करना पड़ता है. यह हाल सिर्फ राज्यरानी एक्सप्रेस का नहीं बल्कि सहरसा जंक्शन से खुलने वाली सभी ट्रेनों का है.
जिनमें पीला व गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. पूछने पर कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारी तर्क देते कहते हैं कि ट्रेनों में जो पानी की आपूर्ति हो रही है, प्लेटफॉर्म से ही पानी भरा जाता है. पानी में 60 प्रतिशत से अधिक आयरन है. टंकी से सीधे ट्रेनों की कोच में पानी की आपूर्ति होती है.
टंकी में पानी कई दिनों से भरा होता है. जिस वजह से पानी में पीलापन आ रहा है. वहीं यात्री पूजा व सोनम ने बताया कि राज्यरानी के शौचालय व गेट के समीप बेसिन के पानी में काफी पीलापन आता है. पानी इतना गंदा व पीला लगता है कि मुंह धोना तो दूर हाथ पोंछना भी मुश्किल है.
रेल प्रशासन द्वारा इस ट्रेन में पानी नहीं बीमारी की आपूर्ति की जा रही है. खासकर एसी चेयरकार में भी यही हाल है. वहीं समस्तीपुर डिवीजन के रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में स्च्वछ पेयजल की आपूर्ति होगी. इसके लिए सहरसा जंक्शन पर नयी मशीन लगायी जायेगी. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement