Advertisement
ट्रेन लूटपाट में शामिल 10 नकाबपोश आरोपियों की हुई पहचान, धड़-पकड़ के लिए एसआइटी का गठन
सहरसा : पूर्णिया-सहरसा 55583 पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों के साथ हुई लूटपाट की घटना के 24 घंटे बाद ही रेल पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से 10 नकाबपोश आराेपियों की पहचान कर ली है. लूटपाट की घटना के बाद से दो दिनों से कटिहार रेल एसपी व रेल डीएसपी सहरसा में कैंप किये थे.हालांकि […]
सहरसा : पूर्णिया-सहरसा 55583 पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों के साथ हुई लूटपाट की घटना के 24 घंटे बाद ही रेल पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से 10 नकाबपोश आराेपियों की पहचान कर ली है. लूटपाट की घटना के बाद से दो दिनों से कटिहार रेल एसपी व रेल डीएसपी सहरसा में कैंप किये थे.हालांकि आरोपियों के नाम का खुलासा रेल एसपी ने नहीं किया है. वहीं आरोपियों की धड़पकड़ के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसआइटी का गठन किया गया है.
रेल डीएसपी अंजनी कुमार के नेततृत्व में एसआईटी टीम में जीआरपी इंस्पेक्टर राम सोरेन, जीआरपी थाना प्रभारी मो मोजिम्म्ल व मानसी जीआरपी थाना प्रभारी आलोक कुमार शामिल हैं. रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि सात दिनों के अंदर सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे.
इसके लिए जिला पुलिस भी सहयोग करेगी. रविवार व सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था व आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए डीआइजी सुरेश चौधरी व एसपी राकेश कुमार से घंटों बातचीत हुई है. बता दें कि शनिवार देर रात 55583 पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन में कुछ नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने सहरसा आउटर सिग्नल पर खड़ी ट्रेन में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
घटना के बाद रेल एसपी दिलीप मिश्रा व रेल डीएसपी अंजनी कुमार रविवार को सहरसा पहुंचे, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से झपड़ा टोले में छापेमारी की. रेल एसपी ने बताया कि 10 आरोपियों की पहचान हो चुकी है. सभी आरोपित घटना के बाद से फरार हैं. धड़ पकड़ के लिए एसआइटी टीम का गठन किया गया है. रेल एसपी ने बताया कि अब तक चार यात्रियों ने घटना की शिकायत का आवेदन दिया है.
इसमें एक महिला का चेन व पर्स भी छीना गया है. वहीं यात्री राजन से नौ हजार रुपये व एक मोबाइल छीना गया, जबकि अन्य दो यात्री से कैश व मोबाइल छीना गया है. रेल एसपी ने कहा कि 55583 में स्कार्ट की व्यवस्था है. लेकिन ट्रेन ढाई घंटा पहले ही विलंब थी. मधेपुरा में ही सहरसा से पूर्णिया जा रही पैसेंजर ट्रेन में स्कार्ट चेंज हुआ था.
रात के सभी ट्रेनों में होगी स्कार्ट की व्यवस्था
रेल डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सहरसा-पूर्णिया व सहरसा-मानसी रेलखंड पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर रात की ट्रेनों में स्कार्ट लगाये जायेंगे. सहरसा जीआरपी में अभी 36 फोर्स हैं.
हाटे बाजार, चंपारण हमसफर, 55565 सहरसा-समस्तीपुर, 55583 पूर्णिया-सहरसा सहित रात में जरूरत के हिसाब से स्कार्ट लगाये जाते हैं. एक स्कार्ट में चार-पांच जवान रहते हैं, लेकिन अब जरूरत के हिसाब से रात के सभी ट्रेनों में स्कार्ट लगाये जायेंगे.
ट्रेनों में कम फोर्स से ही ली जायेगी ड्यूटी
सर्किट हाउस में रेल एसपी दिलीप मिश्रा ने प्रभात खबर को बताया कि सहरसा जंक्शन एक टर्मिनल स्टेशन की कैटेगरी में शामिल है. रात की सभी ट्रेनों में अब जीआरपी गश्त करेगी. जरूरत के हिसाब से सभी ट्रेनों में जीआरपी टीम की तैनाती होगी.
भले ही इसकी संख्या कम होगी, लेकिन सभी ट्रेनों में फोर्स तैनात होंगे. अब तक कटिहार जुडिशन में 288 ट्रेनों में स्कार्ट की व्यवस्था है. जिसमें 107 ट्रेनों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक स्कार्ट पार्टी ड्यूटी देती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement