सहरसा : बिहार के सहरसा में बख्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के बसंतपुर गांव में मंगलवार की सुबह चापाकल पानी के टंकी में डूबने से मनोज सदा के चार वर्षीय पुत्र आनंद सदा की मौत हो गयी. मृत बालक अन्य बच्चों के साथ पड़ोस के ही श्यामदेव सदा के अमरूद पेड़ के नीचे खड़ा था. अमरूद की लालच में खेलते खेलते पेड़ के बगल स्थित पानी से लबालब चापाकल की टंकी में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी.
आनंद, मनोज सदा का इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.