25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग आठ लाख का नुकसान

सहरसा : शहरी क्षेत्र के गंगाजला चौक के निकट बिजली के शॉर्ट सर्किट से रेडिमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति हुई. जबकि अग्निशमन दस्ते के तत्परता से बगल के दुकानों में कोई क्षति नहीं हुई. आयुष रेडिमेड कपड़े की दुकान का लगभग आठ लाख के क्षति की बात कही जा […]

सहरसा : शहरी क्षेत्र के गंगाजला चौक के निकट बिजली के शॉर्ट सर्किट से रेडिमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति हुई. जबकि अग्निशमन दस्ते के तत्परता से बगल के दुकानों में कोई क्षति नहीं हुई. आयुष रेडिमेड कपड़े की दुकान का लगभग आठ लाख के क्षति की बात कही जा रही है. बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे बिजली के शार्ट सर्किट से नगर परिषद के मुख्य गेट के निकट वर्षों से संचालित आयुष कपड़े की दुकान में आग लग गयी.

स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों के सहयोग से अग्निशमन विभाग की दो गाडियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. कपडे की दुकान परी तरह जल गया जबकि बगल के किराना दुकान एवं आभुषण की दुकान को सबों के सहयोग से बचा लिया गया. पीडित दुकानदार कुमर देव ने बताया कि अचानक बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लगी. जिसे बगल के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग के फैलते रूप को देखकर लोगों ने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि लगभग सात से आठ लाख की क्षति हुई. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे एक बडी व एक छोटी अग्निशमन गाडी लेकर घटना स्थल के लिये निकले. गंगजला ढाला बंद रहने के कारण आठ से दस मिनट की देरी हुई, नहीं तो क्षति काफी कम होती. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. बगल के किसी दुकानों में कोई क्षति नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें