सहरसा : सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने कहरा ब्लाक रोड स्थित विकास रोडवेज नाम के ट्रांसपोर्ट में छापेमारी कर 32 कार्टून में रखा लगभग 32 सौ बोतल कोडिन फोसपेट युक्त कफ सिरप बरामद किया. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ श्री तिवारी को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट में कुछ नार्कोटिक्स जैसा प्रतिबंधित सामान आया है.
Advertisement
तीन लाख 68 हजार की सिरप जब्त
सहरसा : सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने कहरा ब्लाक रोड स्थित विकास रोडवेज नाम के ट्रांसपोर्ट में छापेमारी कर 32 कार्टून में रखा लगभग 32 सौ बोतल कोडिन फोसपेट युक्त कफ सिरप बरामद किया. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ श्री तिवारी को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट में कुछ नार्कोटिक्स जैसा […]
जिसके बाद उन्होंने सदर थाना पुलिस को लेकर गोदाम की जांच की तो 32 कार्टून में रखा लगभग तीन लाख 68 हजार रुपये मूल्य का कोडिन फोसपेट युक्त कफ सिरप मिला. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी औषधि निरीक्षक को दी. सूचना मिलने पर औषधि निरीक्षक पंकज सुमन ने गोदाम पहुंच सभी कोडिन फोसपेट युक्त कफ सिरप को जब्त कर थाना ला कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
वहीं गोदाम प्रबंधक सहित संतनगर के एक दवा दुकान संचालक को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. भारी मात्रा में कफ सिरप पकड़ाने की बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. जहां आम लोगों ने प्रशासन के इस कार्रवाई की प्रशंसा की. वही कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा.
पूर्व में भी हो चुकी है कार्रवाई : शहरी क्षेत्र में यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है, जो इतनी भारी मात्रा में कोडिन फोसपेट युक्त कफ सिरप बरामद किया गया हो. इससे पहले भी कई बार इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है. बावजूद डबल फायदा व प्रतिदिन की कमाई के कारण इसमें संलिप्त कारोबारी इसे छोड़ने को तैयार नहीं है.
जानकारी के अनुसार इस वर्ष के 10 फरवरी को एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित जनता ट्रांसपोर्ट में छापेमारी कर 51 कार्टून कोडिनयुक्त सिरप जब्त किया गया था.
ट्रांसपोर्ट संचालक दीपम कुमार सिंह व भारत मेडिकल एजेंसी के संचालक विक्रम कुमार सहित चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था. वहीं 15 मार्च को एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में थाना चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक क्विड कार से पांच कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.
ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवेदन पर दवा जब्त कर सदर थाने में दवा ले जा रहे बिहरा के अनिल कुमार सिंह, राजीव झा सहित प्रतिबंधित दवा सप्लाई करने वाले पुष्पक मेडिकल हॉल, सहरसा के प्रोपराइटर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पांच मई को सदर थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक ने शहर के कायस्थ टोला स्थित लालदेव शर्मा के घर छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गये तीन ब्रांड के नौ सौ बोतल कफ सिरप के साथ उसके दो पुत्र राजू कुमार व राजेश कुमार को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement