सहरसा : शहर के तिवारी टोला स्थित डीएससी बंधन बैंक के डीबीओ रायपुर बिहपुर निवासी मनोज कुमार से अज्ञात लोगों के द्वारा धमसैनी स्कूल के समीप बैग छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मी ने बताया कि बीते 18 मार्च को ग्रुप कलेक्शन के लिए निकला था.
Advertisement
बंधन बैंक के डीबीओ का छीना बैग
सहरसा : शहर के तिवारी टोला स्थित डीएससी बंधन बैंक के डीबीओ रायपुर बिहपुर निवासी मनोज कुमार से अज्ञात लोगों के द्वारा धमसैनी स्कूल के समीप बैग छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मी ने बताया कि बीते 18 मार्च को ग्रुप कलेक्शन के लिए निकला था. धमसैनी में कुल 35 हजार 750 रुपये […]
धमसैनी में कुल 35 हजार 750 रुपये कलेक्शन हुआ. जो उसी ग्रुप के एक व्यक्ति को लोन में दिया गया. उसके बाद वहां से कोरलाही में कलेक्शन के लिए जा रहा था कि धमसैनी स्कूल के समीप लाल रंग के अपाची बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने धक्का मार कर गिरा दिया और बैग लेकर भाग गया. बैग में लोन फार्म, ग्रुप रजिस्टर एवं एचएचडी था. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.
धमसैनी स्कूल के समीप छीने 35 हजार 750 रुपये
सहरसा. शहर के तिवारी टोला स्थित डीएससी बंधन बैंक के डीबीओ रायपुर बिहपुर निवासी मनोज कुमार से अज्ञात लोगों के द्वारा धमसैनी स्कूल के समीप बैग छीनने का मामला सामने आया है.
पीड़ित कर्मी ने बताया कि बीते 18 मार्च को ग्रुप कलेक्शन के लिए निकला था. धमसैनी में कुल 35 हजार 750 रुपये कलेक्शन हुआ. जो उसी ग्रुप के एक व्यक्ति को लोन में दिया गया.
उसके बाद वहां से कोरलाही में कलेक्शन के लिए जा रहा था कि धमसैनी स्कूल के समीप लाल रंग के अपाची बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने धक्का मार कर गिरा दिया और बैग लेकर भाग गया. बैग में लोन फार्म, ग्रुप रजिस्टर एवं एचएचडी था. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement