सहरसा : सोनवर्षाराज के विराटपुर में शादी समारोह में हो रहे ऑरकेस्ट्रा के दौरान गोली लगने से डांसर आकृति उर्फ मधु की मौत के लाइव वीडियो के वायरल होने बाद बहुत कुछ साफ होता जा रहा है. एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो में कई चेहरे बेनकाब होते दिख रहे हैं. वहीं कानून की धज्जी उड़ाते लोग भी पूरी तरह साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगों की नजर पुलिस कार्रवाई पर टिकी हुई है कि कानून के रखवाले कानून की रक्षा के लिए क्या और कैसे कदम उठाते हैं.
Advertisement
डांसर हत्याकांड : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं सबकी निगाहें
सहरसा : सोनवर्षाराज के विराटपुर में शादी समारोह में हो रहे ऑरकेस्ट्रा के दौरान गोली लगने से डांसर आकृति उर्फ मधु की मौत के लाइव वीडियो के वायरल होने बाद बहुत कुछ साफ होता जा रहा है. एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो में कई चेहरे बेनकाब होते दिख रहे हैं. वहीं कानून […]
एक से एक हथियारों का होता रहा प्रदर्शन: दायें हाथ में नोटों का बंडल और बायें हाथ से बंडल पर पिस्टल से निशाना लगाते फायरिंग करना और अगले ही पल डांसर का स्टेज पर गिरना. फिर डांसर के आसपास खड़े तीन युवकों का हतप्रभ होना. अनहोनी घट जाने का अंदेशा होने के बाद दर्शकों के बीच अफरातफरी. लाइव मर्डर की क्लीपिंग में इतनी बातें यह स्पष्ट करती है कि बायें हाथ से निशाना लगा गोली चलाने वाला कोई सधा शूटर ही हो सकता है.
इसके अलावे वायरल हुए अन्य वीडियो में दर्जनों लोगों के हाथों में सार्वजनिक रूप से अवैध हथियार लहराते युवक दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, लंबे समय तक एक बड़ा व अत्याधुनिक हथियार मंच पर लहराता युवक दिख रहा है. युवक उस हथियार के साथ बार-बार डांसर के करीब भी जाता है. मंच के ठीक नीचे में बैठे कई युवक भी हथियार लिए दिख रहे हैं. वीडियों में हथियारों के साथ दिखने वाले कई युवकों की ऐसी तस्वीर या ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. इसके अलावे मंच पर डांस कर रही आकृति के साथ नोट को मुंह में ले एक युवक भी अश्लील हरकत करता दिख रहा है. इन सबके अलावे मंच के ठीक बगल में बने ग्रीन रूम में लड़कियों के कपड़े बदलने की भी वीडियो बनाते कुछ लोग साफ दिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement