Advertisement
सहरसा स्टेशन पर यात्रियों का उपद्रव, तोड़फोड़ के बाद सामान जलाया, ड्राइवर को पीटा, जानें कारण
सहरसा : सोमवार की देर रात करीब दो बजे सहरसा रेलवे स्टेशन परीक्षार्थियों के गुस्से के कारण रणभूमि में तब्दील हो गया. उग्र छात्रों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. स्टेशन पर सोमवार की देर रात जनहित एक्सप्रेस के परिचालन में विलंब को लेकर यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम […]
सहरसा : सोमवार की देर रात करीब दो बजे सहरसा रेलवे स्टेशन परीक्षार्थियों के गुस्से के कारण रणभूमि में तब्दील हो गया. उग्र छात्रों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. स्टेशन पर सोमवार की देर रात जनहित एक्सप्रेस के परिचालन में विलंब को लेकर यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया.
गुस्साये यात्रियों ने जनहित एक्सप्रेस के ड्राइवर के साथ मारपीट भी की. वहीं उग्र यात्रियों ने कंट्रोल रूम, एसएस कार्यालय, टीसी कार्यालय व क्रू लॉबी कार्यालय में रखे कुर्सी, टेबल, खिड़की में लगे शीशे व इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, इंटरलॉकिंग के कारण सहरसा स्टेशन से चलनेवाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है.
हालांकि, इसकी पूर्व सूचना भी रेल प्रशासन ने दे दी थी. जनहित एक्सप्रेस का सहरसा से खुलने का निर्धारित समय रात के 11 बजे था.लेकिन सोमवार की रात दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था. इसके कारण ट्रेन के खुलने का समय एक बजे निर्धारित था. इधर, एसएससी परीक्षा को लेकर सोमवार को विद्यार्थियों का हुजूम स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचा. लेकिन डेढ़ बजे तक ट्रेन स्टेशन से नहीं खुली. डेढ़ बजे तक ट्रेन नहीं खुलने पर परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों में आक्रोश फूट पड़ा. इसके बाद स्टेशन पर उपद्रव किया. साथ ही सामान को आग के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement