20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेटबॉल में जिला से 12 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

नेटबॉल में जिला से 12 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

सहरसा . विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला से नेटबॉल खेल के राज्य स्तरीय ओपन ट्रायल में सहरसा से 34 खिलाड़ियों ने पटेल मैदान समस्तीपुर में अपना ट्रायल देते हुए प्रतिभा दिखाया. जिसमें जिले से कुल 12 खिलाड़ियों ने नेटबॉल के राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी. विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का चयन जिला के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार, नेटबॉल संघ जिला सचिव राज किशोर गुप्ता, नेटबाॅल संघ जिलाध्यक्ष आनंद झा, संरक्षक प्रमोद कुमार झा, संयोजक मुखिया संजीव कुमार जायसवाल चौधरी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सहित सभी खेल संघो के सचिव, अध्यक्ष ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. चयनित खिलाड़ियों में अंडर 19 बालिका वर्ग में डीसी इंटर कॉलेज सिमरी बख्तियारपुर की प्रतिभा कुमारी, फुलदाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनगांव की सुकराना खातून, अंडर 17 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मोहनपुर की बिंदु कुमारी, स्मृति कुमारी, फुलदाय बनगांव की चांदनी कुमारी, अंडर 17 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मोहनपुर से श्रवण कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा सत्तरकटैया के सोनू कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियाही के वरूण कुमार, अंडर 14 बालिका में सेन्ट्रल गर्ल्स स्कुल से प्रियांशी कुमारी, मध्य विद्यालय मोहनपुर से कोमल कुमारी, अंडर 14 बालक वर्ग में बुद्धा पब्लिक स्कूल से आयुष कुमार, जिला स्कूल से अर्जुन कुमार का चयन हुआ है. जो आगे नेशनल खेलने के लिए अलग अलग राज्य जाएंगे. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने खुशी जाहिर करते बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही उच्च विद्यालय भेलवा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चौधरी, उच्च विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक राघव सिंह, फूलदाय के प्रधानाध्यापक जय किशोर खां, शारीरिक शिक्षिका मुनचुन कुमारी, मोहन सह उच्च विद्यालय बरियाही के प्रधानाध्यापक, हॉकी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अमित कुमार चौधरी, शशिभूषण, मानस आनंद सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel