श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित, प्रतियोगिता भी
Advertisement
डीबी रोड में कान्हा ने फोड़ी दही हांडी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित, प्रतियोगिता भी सहरसा : जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को जागृत युवा के कार्यकर्ताओं द्वारा डीबी रोड स्थित अनुराग गली के समीप दही-हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जमीन से उपर ऊंचाई पर लटकाये गये मटका को फोड़ने के लिए युवाओं की टोली को काफी मेहनत […]
सहरसा : जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को जागृत युवा के कार्यकर्ताओं द्वारा डीबी रोड स्थित अनुराग गली के समीप दही-हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जमीन से उपर ऊंचाई पर लटकाये गये मटका को फोड़ने के लिए युवाओं की टोली को काफी मेहनत करनी पड़ी. एक घंटे तक जब मटका फोड़ने में सफलता नहीं मिली तो थोड़ी ऊंचाई कम करने के बाद मटका फोड़ा गया. जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम के आयोजन होने से लोगों की काफी भीड़ थी. महिलाओं की भी भीड़ अगल बगल की छतों पर थी. इस मौके पर पूर्व विधायक आलोक रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता,
जागृत युवा के सिंटु पटेल, त्रिभुवन सिंह, अमन कुमार बिटटु, मुरारी मिश्रा, सोनू त्रिपाठी, चंदन शर्मा, विक्की, नीरज यादव, सन्नी सिंहा, आदर्श भारतीय, अमन यादव, बौआ झा, तनय झा, छोटू, विकास रजक, राजेश साह, दीपू अग्रवाल, सुनील सलमपुरिया, राजू सिंह, संजीत अग्रवाल, भोला दास, बबलू केसरी, संतोष झा, अमरज्योति, दिलखुश, अप्पू त्रिपाठी, दयानंद तुलस्यान, मिठु केशरी, सतीश कुमार सिंह बबलू, रंजीत दास, राजेश दास, जवाहर साह, राजीव रंजन साह, कुश मोदी,रंजीत चौधरी, मो इरशाद, मोनु झा,राजेश शर्मा, अमित प्रियदर्शी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement