18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ड़िया में कम हुआ तनाव

पड़ड़िया पंचायत में छह पुलिस केंद्र स्थापित कर भारी मात्रा में तैनात किये गये पुलिस बल दंगा निरोधक बल, आंसू गैस दस्ता सहित छह-छह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के पड़ड़िया गांव में बीते मंगलवार की सुबह एक बोरे से पशु का अंग मिलने से बढ़ा तनाव धीरे-धीरे घटने लगा है. प्रशासन […]

पड़ड़िया पंचायत में छह पुलिस केंद्र स्थापित कर भारी मात्रा में तैनात किये गये पुलिस बल

दंगा निरोधक बल, आंसू गैस दस्ता सहित छह-छह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति
सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के पड़ड़िया गांव में बीते मंगलवार की सुबह एक बोरे से पशु का अंग मिलने से बढ़ा तनाव धीरे-धीरे घटने लगा है. प्रशासन ने पूरे पड़ड़िया पंचायत में छह पुलिस केंद्र स्थापित कर दर्जनों पुलिस बल, दंगा निरोधक बल, आंसू गैस दस्ता सहित छह-छह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक कर दी है. बुधवार को पड़ड़िया गांव में मौजूद सिमरी बख्तियारपुर इंसपेक्टर सत्यनारायण राय ने बताया कि पूरे पड़ड़िया गांव को छह भागों में बांटकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिसमें सोनवर्षा थाने से एएसआई बिनोद चौधरी, अनिल कुमार, कमलकांत तिवारी, सिमरी से अजीत कुमार,
ललित मंडल तथा सलखुआ थाने से महेश्वर प्रसाद को तैनात किया गया है. जबकि दंडाधिकारी के रूप में सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, सत्तरकटैया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सोनवर्षा कृषि पदाधिकारी मनबोध पासवान को तैनात किया गया है. बुधवार को दोनों समुदाय के बीच तनाव जैसी कोई बात देखने को नहीं मिली है. स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने बुधवार को पड़ड़िया पहुंच कर दोनों समुदाय से शांति व सौहर्द बनाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें