नवहट्टा : पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 स्पर पर कोसी नदी का दबाव पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है. नदी के स्पर पर दबाव में कमी को देखते हुए अभियंताओं ने फ्लड फाइटिंग का कार्य रोक दिया है. लेकिन पुनः नदी स्पर पर कटाव शुरू न कर दे. इसके लिए जल संसाधन विभाग के अभियंता ने नदी की धारा पश्चिम दिशा में मोड़ने के लिए स्पर के अप स्ट्रीम में 100 मीटर की लंबाई पर परकोपाइन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
नवहट्टा में स्पर से नदी के दबाव पर नियंत्रण, लगा रहे परकोपाइन
नवहट्टा : पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 स्पर पर कोसी नदी का दबाव पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है. नदी के स्पर पर दबाव में कमी को देखते हुए अभियंताओं ने फ्लड फाइटिंग का कार्य रोक दिया है. लेकिन पुनः नदी स्पर पर कटाव शुरू न कर दे. इसके लिए जल संसाधन विभाग […]
सोमवार को कोसी बराज से इस वर्ष का अधिकतम डिस्चार्ज: सोमवार को कोसी बराज से एक लाख 83 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ. जो इस इस वर्ष का अधिकतम डिस्चार्ज है. मालूम हो कि एक जुलाई को कोसी बराज से डिस्चार्ज एक लाख 94 हजार क्यूसेक हो जाने के बाद नदी ने 78.60 पर 40 मीटर की लंबाइ में स्पर के बीचोंबीच कटाव शुरू कर दिया था. जिसको लेकर अभियंताओं ने चौबीसों घंटे फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू कर दिया था. कटाव के उग्र रूप को देखते हुए मुख्य अभियंता प्रकाश दास को कैंप करना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement