14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अद्भुत व अविस्मरणीय है मटेश्वर धाम शिवलिंग

सिमरी बख्तियारपुर : जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम स्थित काठो पंचायत का मटेश्वर धाम सिर्फ जिले ही नहीं राज्य के प्रमुख शिव मंदिरों में शामिल है. वैसे तो यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. लेकिन शिव के प्रिय सावन महीने में पूरा गांव केसरिया रंग से पट जाता है और चारों ओर बोलबम […]

सिमरी बख्तियारपुर : जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम स्थित काठो पंचायत का मटेश्वर धाम सिर्फ जिले ही नहीं राज्य के प्रमुख शिव मंदिरों में शामिल है. वैसे तो यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. लेकिन शिव के प्रिय सावन महीने में पूरा गांव केसरिया रंग से पट जाता है और चारों ओर बोलबम के नारे से गुंजायमान होता रहता है.

पंचायत की खासियत यह है कि यहां के लोग सावन के महीने में राज्य सहित बाहरी प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तन्मयता से जुट जाते हैं. उन्हें हर किसी में शिव का रूप ही दिखता है. सावन व भादो महीन में झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम की तरह यहां भी अत्यधिक भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु केसरिया वस्त्रों में लिपटे शिव के भजनों को गुनगुनाते कांवर उठा कर पांव-पैदल 80 किलोमीटर दूर मुंगेर घाट से कांवर में जल उठा दुरूह मार्ग तय करते बाबा मटेश्वरनाथ पर जलार्पण करते हैं.

शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर वे अध्यात्मिक संतुष्टि प्राप्त करते हैं. वर्ष 1997 से यहां कांवर चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई तो साल 2005 से डाक बम यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है. अभी सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां कम से कम सवा लाख कांवर चढ़ने लगे हैं.

मुंगेर घाट से जल भर कर 80 किलोमीटर पैदल चल आते हैं भक्त
जगद्गुरु शंकराचार्य व पुरातत्व विभाग भी पौराणिकता की कर चुका है घोषणा
सोमवारी से शुरू और सोमवारी को समाप्त सावन
भगवान शिव का अति प्रिय श्रावण मास का शुभारंभ 17 वर्ष बाद चंद्रश योग में शुरुआत और समापन हो रहा है. इस साल सावन दस जुलाई से हो रहा है और इस पावन महीने का समापन सात अगस्त को होगा. संपूर्ण मास में इस बार पांच सोमवारी होगी. पहली सोमवारी 10 जुलाई व आखिरी सोमवार सात अगस्त को है. धार्मिक मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ के पूजन और अभिषेक से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है. पांच संभाल के कारण गजकेसरी योग का अति फलदायी है. विवाहित महिला सुहाग के लिए और कुंवारी कन्या अच्छे वर व परिवार के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखना अति लाभदायक है.
अद्भुत व अनोखा शिवलिंग है यहां
कोसी के गर्भ में कई ऐतिहासिक धरोहर की गाथा भी छिपी है. इसी कड़ी में एक सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से 13 किलोमीटर दूर काठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर स्थान भी शामिल है. मटेश्वर धाम का अनोखा शिवलिंग स्वयं अंकुरित है. 22 एकड़ जमीन के बीच लगभग 25 फीट ऊंचे टीले पर यह शिव मंदिर अवस्थित है. बाबा मटेश्वर धाम का शिवलिंग ढ़ाई फीट ऊंचा एवं चार फीट मोटा है. शिवलिंग व उसका चबूतरा काले पत्थर का है. लेकिन शिवलिंग कहीं भी उस चबूतरे को नहीं छूता है. अष्टदल में कटे शिवलिंग व चबूतरे के बीच चारों ओर एक र्इंच का शून्य स्थान है. जिसमें सालों भर जल भरा रहता है. यहां पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालु इसी जल को प्रसाद समझ ग्रहण करते हैं. इस जल की भी अपनी अलग कहानी है. चैत-वैशाख के महीने में जब धरती का जल स्तर नीचे चला जाता है, तब यह नीर बाहर निकलता रहता है और सावन-भादो के महीने में जब धरती का जलस्तर उपर आता है, तब इस शून्य स्थान का नीर नीचे चला जाता है.
शनि की भी अनोखी मूर्ति है यहां
साल 2007 में यहां आये जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने भी कहा था कि ऐसा अद्भुत शिवलिंग पहली बार देखा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना से जनवरी 2007 में आये अधीक्षण पुरातात्विद् भारत सरकार के मणिकांत मिश्र ने सर्वेक्षण के क्रम में अपनी टिप्पणी में लिखा है कि यहां बहुत ही अद्भुत, अनोखा व अविस्मरणीय शिवलिंग स्थापित हैं. इस मंदिर के पौराणिकता की कहानी खुदाई के दौरान मिले पत्थर के किवार व चौखट बताते हैं. विशालकाय पीपल के पेड़ के नीचे रखे ये पत्थर भी आस्था का केंद्र बन आज पूजे जा रहे हैं. किवाड़ की लंबाई सात फीट, चौड़ाई तीन फीट एवं मोटाई 2 फीट है. मंदिर के एक कोने में शनि देवता की मूर्ति है. जो खुदाई में मिली है. धर्म विशेषज्ञों व पुरातत्व विभाग के अनुसार शनि की ऐसी मूर्ति देश में अन्यत्र कहीं नहीं है. यदि कहीं है भी तो वह खंडितावस्था में ही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel