16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस गांव को मिली बड़ी सौगात, 75 साल बाद यहां बनेगी पक्की सड़क

New Road In Bihar: रोहतास जिले के कोचस प्रखंड के ग्रामीणों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आजादी के बाद पहली बार कटियारा से पांचोंडेहरी मोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण शुरू होगा. यह सड़क आधा दर्जन से अधिक गांवों को नैशनल हाइवे से जोड़ेगी और विकास की राह खोलेगी.

New Road In Bihar: बिहार में रोहतास जिले के कोचस प्रखंड के लिए बड़ी खुशखबरी है. आजादी के बाद पहली बार NH 319 से कटियारा होते हुए पांचोंडेहरी मोड़ तक पक्की सड़क का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत इस परियोजना को स्वीकृति मिल गई है और निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सासाराम ग्रामीण कार्य विभाग को दी गई है.

गांवों को मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी का तोहफा

नई सड़क बनने से कटियारा, बठोरी यादव टोला सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का सीधा संपर्क राष्ट्रीय राजमार्ग से हो जाएगा. अब तक स्कूल, अस्पताल और उच्च शिक्षा से कटे हुए ये गांव सड़क बनने के बाद मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे. ग्रामीणों का मानना है कि यह सड़क उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन को नया आयाम देगी.

स्थानीय प्रतिनिधियों की पहल रंग लाई

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मुखिया अंजनी कुमार सिंह के लगातार प्रयास और विधायक संतोष कुमार मिश्रा की अनुशंसा के बाद विभागीय मंजूरी मिली. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के मुखिया इस ओर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन वर्तमान मुखिया ने गली-नाली के बाद अब सड़क निर्माण की दिशा में भी ठोस पहल की है.

महिलाओं और बच्चों के लिए राहत(New Road In Bihar)

गांव के बुजुर्ग मदन सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में प्रसव कराने के लिए महिलाओं को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ता था. पक्की सड़क बनने के बाद आपात स्थितियों में तुरंत सुविधा मिलेगी और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भी अब कोई बाधा नहीं आएगी.

करीब 6 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क नेटवर्क

कटियारा से पांचोंडेहरी मोड़ तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क 4 करोड़ 11 लाख 718 रुपये की लागत से बनेगी. इसके अलावा चितांव पंचायत के इंदौर कैथहर तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क 2 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होगा.

Also Road: पटना में तेंदुए का खाल बरामद, साधु बने तस्कर रंगे हाथ दबोचे गए

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel