22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में थाने में घुसा बाढ़ का पानी, एनएच पर बना डायवर्जन टूटने से आई आफत

Bihar Flood Alert: बिहार में नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी क्रम में रोहतास जिले के एक थाना परिसर में पानी घुस गया. इसके अलावा एनएच पर बने डायवर्जन के टूटने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Bihar Flood Alert: बिहार में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण कई नदियां अपने खतरे के लाल निशान के पास बह रही हैं तो कई खतरे के निशान को पार कर गई है. ऐसे में बाढ़ का खतरा अब बढ़ गया है. इस बीच खबर रोहतास जिले से है जहां, धर्मावती नदी में अचानक उफान आ गया. जिसके बाद लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है. इतना ही नहीं, एनएच पर बना डायवर्जन टूटने से अब लोगों को परेशानी हो रही है तो वहीं एक थाना परिसर में पानी घुस जाने की भी खबर है.

कोचस थाने में घुसा पानी

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कोचस थाने का है. थाना परिसर में पानी भर गया है. पुलिस बैरक भी जलमग्न हो गया है. वहीं, थाना परिसर और बैरक में पानी घुस जाने से पुलिसकर्मियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. दरअसल, थाना परिसर में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

एनएच पर बना डायवर्जन टूटा

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल हाइवे- 319 के पास बना डायवर्सन नदी के तेज बहाव में शुक्रवार को ही बह गया. जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों के बीच भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है. कहा जा रहा है कि, जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो, पानी के दबाव के कारण पुल और अन्य संरचनाओं को नुकसान हो सकता है. लोगों ने प्रशासन से जलनिकासी और सुरक्षा उपायों के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

सोन नदी भी दिखा रही रौद्र रूप

जानकारी के मुताबिक, जिले में धर्मावती नदी के अलावा यहां से गुजरने वाली सोन नदी भी रौद्र रूप दिखा रही है. बंजारी, रोहतास, कर्मा, ढेलाबाद, खजूरी समेत कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिती उत्पन्न हो गई है. अपना घर छोड़ना ना पड़ जाए, इसकी चिंता लोगों को सता रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, लोग दिन-रात भय के साए में गुजार रहे हैं.

Also Read: Bihar Heavy Rain Alert: बिहार में फिर बिगड़ेंगे मौसम के हालात, कल इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub