13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नोट के गबन मामले में बैंक मैनेजर सहित 6 के विरुद्ध मामला दर्ज

सासाराम : बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा से 1,19,50000 रुपये मूल्य के 1000 और 500 के पुराने नोट गबन मामले में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी रविंद्र नाथ त्रिवेदी ने मॉडल थाना में शाखा प्रबंधक सहित छह लोगों के विरुद्ध कल शाम प्राथमिकी दर्ज कराई है. मध्य […]

सासाराम : बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा से 1,19,50000 रुपये मूल्य के 1000 और 500 के पुराने नोट गबन मामले में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी रविंद्र नाथ त्रिवेदी ने मॉडल थाना में शाखा प्रबंधक सहित छह लोगों के विरुद्ध कल शाम प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी रविन्द्र नाथ त्रिवेदी ने आज बताया कि रोहतास जिले के उनके बैंक के 83 शाखाओं से नोटबंदी को लेकर गत 30 दिसंबर तक 229 करोड़ रुपये : 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट: जमा कराये गये थे. जमा करायी गयी राशि को बैंक के मुख्य शाखा में रखकर वहां से सासाराम व पटना स्थित आरबीआइ के करेंसी चेस्ट में गत 31 दिसंबर तक जमा किए गये थे.

उन्होंने बताया कि जमा करायी गयी राशि का मिलान करने पर 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये कम पाये गये. मध्य ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में जमा करायी गयी राशि के रख रखाव की जवाबदेही शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, कैशियर नागेश्वर मांझी एवं राजेन्द्र तिवारी, कैश अधिकारी युगल किशोर सिन्हा, के के सिंह व अजीत कुमार पर थी.

त्रिवेदी ने बताया कि बैंक शाखाओं से प्राप्त राशि और आरबीआइ में जमा करायी गयी राशि में 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये पाए गये अंतर का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर इन सभी छह बैंक अधिकारियों पर राशि गबन को लेकर मॉडल थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है तथा इस बारे में बैंक के अन्य वरीय अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. मॉडल थाना अध्यक्ष मो. इरशाद ने भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें