12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदमताल से देशभक्ति का जोश

राष्ट्रीय पर्व . गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन सासाराम शहर पूरे देश में धूम-धाम के साथ मनाये जानेवाले गणतंत्र दिवस में अब महज एक दिन शेष है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. हर साल फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में इस मौके पर आयोजित होनेवाले […]

राष्ट्रीय पर्व . गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
सासाराम शहर पूरे देश में धूम-धाम के साथ मनाये जानेवाले गणतंत्र दिवस में अब महज एक दिन शेष है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. हर साल फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में इस मौके पर आयोजित होनेवाले परेड को लेकर विभिन्न बलों द्वारा लगातार परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.
जिला प्रशासन सहित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तमाम तरह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस मौके पर जिलास्तर पर आयोजित किये जानेवाले समारोह की तैयारी भी अब अपने अंतिम चरण में हैं. इस अवसर पर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में होनेवाले परेड व सलामी के लिए विभिन्न बलों द्वारा प्रतिदिन पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस समेत अन्य बलों के बूटों की एक समान उठती धमक से किला मैदान गूंज उठा है. इसमें बिहार पुलिस के अलावा सशस्त्र पुलिस बल, सैप के जवान, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट के बच्चों समेत तमाम स्कूली छात्र-छात्रा भी शामिल हैं. गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जानेवाले मुख्य समारोह को लेकर समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय, न्यू स्टेडियम आदि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों की साज सज्जा भी जारी है. गौरतलब है कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर न्यू स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होता है, जिसमें परेड व सलामी के बाद विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा एक से बढ़ कर एक मनमोहक झांकियां निकाली जाती है, जिन्हें देखने के लिए पूरे जिले की जनता स्टेडियम में जुटती है.
आयोजन के दौरान कहीं कोई चूक न हो इसको लेकर पूर्वाभ्यास का काम विगत कई दिनों से जारी है, जिसमें परेड में भाग लेने वाले तमाम लोग सम्मिलित रहते है. जिला प्रशासन की ओर से इस मौके पर स्टेडियम परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाना है, जिसके लिए तैयारी जारी है. सांस्कृतिक संध्या में भी हर साल की तरह इस वर्ष भी जिले के अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान इनकी प्रस्तुति के लिए स्कूलों में ही अभ्यास जारी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel