31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 12 जगहों पर संप व जलमीनार की तैयारी

योजना. जलापूर्ति के लिए 11 जोन में बंटा नगर पर्षद क्षेत्र अमृत मिशन योजना के तहत 40 वार्डों के 21,225 हजार घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य सासाराम कार्यालय : शहर में पेयजल की समस्या जल्द ही दूर होगी. अमृत मिशन योजना के तहत जलापूर्ति के लिए शहर में 12 जगहों पर जलमीनार व संप […]

योजना. जलापूर्ति के लिए 11 जोन में बंटा नगर पर्षद क्षेत्र
अमृत मिशन योजना के तहत 40 वार्डों के 21,225 हजार घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
सासाराम कार्यालय : शहर में पेयजल की समस्या जल्द ही दूर होगी. अमृत मिशन योजना के तहत जलापूर्ति के लिए शहर में 12 जगहों पर जलमीनार व संप (जमीन के नीचे टंकी बनाना) का निर्माण होगा.
जलापूर्ति के लिए शहर को 11 जोन में बांटा गया है. पहले चरण में 1.15 लाख लोगों को लक्ष्य कर योजना बनी है, जिसके लिए सरकार ने प्राक्कलित राशि करीब 84 करोड़ रुपये के विरुद्ध 75.54 करोड़ रुपये निर्गत किया है.
योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्य एजेंसी बिहार जल पर्षद को बनाया गया है. 2011 के जनगणना के अनुसार, शहर की करीब 16 हजार आबादी इस योजना से लाभांवित नहीं हो पा रही थी, जिसके लिए अतिरिक्त 20 करोड़ रुपये की प्राक्कलन बना राशि के लिए प्रशासन ने सरकार से मांग की है.
इस योजना के पूरा हाने पर शहर में 24 घंटे पानी की उपलब्धता की उम्मीद की जा रही है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि योजना की आवंटित राशि प्राप्त हो चुकी है. कार्य एजेंसी बिहार जल पर्षद, गंगा परियोजना पटना को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जलमीनार व सम्प बनाने के लिए जगह चिह्नित किया जा चुका है.
कार्य एजेंसी जल्द ही कार्य शुरू करेगी.
चंदतन शहीद पीर पहाड़ी पर बनेगा मास्टर रिजरवाॅयर: शहर में जलापूर्ति के लिए चंदतन शहीद पीर पहाड़ी पर मास्टर रिजरवाॅयर का निर्माण होगा. करवंदिया में उच्च प्रवाही नलकूप से प्रवाहित पानी को राईजिंग के माध्यम से पहाड़ी के नीचे संप का निर्माण कर जल संग्रह किया जायेगा. इसके बाद सम्प से पहाड़ी पर बने 10 लाख गैलन क्षमता वाले मास्टर रिजरवाॅयर में पहुंचाया जायेगा. उसके द्वारा शहर के विभिन्न जोनों में प्रस्तावित व पूर्व निर्मित जलमीनारों में पानी ग्रेवेटी के माध्यम से संग्रह किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें