23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में सामान चोरी, हंगामा

सासाराम स्टेशन पर हंगामा, घंटों रुकी रही ट्रेन सासाराम : हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे से रविवार की सुबह दो यात्रियों के सामान की चोरी कर ली गयी. ट्रेन सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर सासाराम स्टेशन पहुंची, तो यात्री रेल थाना में पहुंचे और चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जम कर […]

सासाराम स्टेशन पर हंगामा, घंटों रुकी रही ट्रेन

सासाराम : हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे से रविवार की सुबह दो यात्रियों के सामान की चोरी कर ली गयी. ट्रेन सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर सासाराम स्टेशन पहुंची, तो यात्री रेल थाना में पहुंचे और चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जम कर हंगामा किया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सवा घंटे लेट से सुबह 10.24 बजे ट्रेन को सासाराम से रवाना किया गया.

स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय, आरपीएफ निरीक्षक पंकज प्रकाश व रेल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने नाराज यात्रियों को किसी तरह शांत कराया. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के मनोखाना थाना क्षेत्र के रहनेवाले वरुण पात्र व राजस्थान के बीकानेर के राजेंद्र कुमार बजाज हावड़ा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए. वरुण पात्र कोच संख्या एस-11 व राजेंद्र बजाज कोच संख्या एस-12 में सफर कर रहे थे. गया स्टेशन पर सुबह आठ बजे दोनों यात्रियों की नींद टूटी, तो देखा कि उनकी अटैची गायब है. दोनों यात्रियों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सासाराम स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो सैकड़ों यात्री उतरे और रेल थाने के सामने हंगामा किया. दोनों यात्रियों ने रेल थाने में अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं.

वरुण पात्र ने अपने आवेदन में एक अटैची चोरी होने का जिक्र किया है, जिसमें सोने की एक अंगूठी, छह चूड़ियां, कान का झुमका व 10 हजार रुपये थे. वहीं, दूसरे यात्री राजेंद्र बजाज ने अपने बैग में कपड़ा, साड़ी व एक लाख रुपये होने का जिक्र किया है. दोनों यात्री अपने-अपने सामान बरामद करने की जिद पर अड़े थे. वहीं, रेल प्रशासन का कहना था कि धनबाद से गया के बीच चोरी हुई है. इस मामले में सासाराम रेल पुलिस वहां की रेल पुलिस को सूचना देकर सामान बरामद करने का अनुरोध करेगी. किसी तरह समझा-बुझा कर यात्रियों को शांत कराया गया. तब जाकर एक घंटा 19 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस संबंध में सासाराम रेल थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि यात्री बेवजह हंगामा कर रहे थे. धनबाद तक दोनों यात्री जगे हुए थे. धनबाद से गाड़ी छूटने पर दोनों सो गये. गया जंकशन पर उनकी नींद टूटी, तो सामान गायब था. इससे साफ है कि चोरी धनबाद व गया के बीच हुई है. ऐसे में सासाराम स्टेशन पर हंगामा करने का क्या औचित्य है. एक घंटा 19 मिनट तक यात्रियों ने ट्रेन को रोके रखा. गया के बाद कुछ यात्रियों के बहकावे में आकर यात्री उत्तेजित हो गये. समझाने के बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. दोनों यात्रियों के आवेदन को अगली कार्रवाई के लिए गया भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel