सिंचाई विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर है अतिक्रमण
जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं दिखायी कोई रुचि
डेहरी कार्यालय : शहर में वर्षों से पार्क का सपना देख रहे लोगों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. पार्क बनाने के लिए नगर पर्षद को सरकार द्वारा 49 लाख रुपये मिले थे़ इस राशि से सिंचाई विभाग की जमीन पर पार्क बनाने में खर्च करना था़ लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण अब नगर पर्षद को रुपये वापस करने पड़ेंगे़ गौरतलब है कि रुपये लौटाने की यह घटना पहली नहीं है़ पूर्व विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में ऐनिकट में पार्क बनाने की एक योजना बनायी गयी थी. इसके लिए अपने मद से राशि की अनुशंसा भी कर दी गयी.
लेकिन, उस समय भी सिंचाई विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण पार्क का निर्माण नहीं कराया जा सका. नगर पर्षद के पास पार्क निर्माण के लिए राशि प्राप्त होते ही बड़े तामझाम के साथ स्थल चयन करने के साथ अन्य प्रक्रिया को तत्परता के साथ पूरा करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया था कि यथाशीघ्र एनओसी प्राप्त होते ही पार्क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. लेकिन, हुआ ठीक उलटा. वर्षों बीत जाने के बाद भी एनओसी प्राप्त नहीं होने व विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पार्क निर्माण के लिए प्राप्त 49 लाख की राशि नगर पर्षद को विभाग को वापस भेजनी पड़ रही है.
