Advertisement
बम एक्सपर्ट है कृष्णा राम
सासाराम नगर : शनिवार की शाम एनआइए के खुफिया इनपुट पर नोएडा पुलिस व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये 10 नक्सलियों में रोहतास जिले के दो नक्सली भी शामिल हैं. इस कार्रवाई से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में गिरफ्तार नक्सली बम […]
सासाराम नगर : शनिवार की शाम एनआइए के खुफिया इनपुट पर नोएडा पुलिस व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गये 10 नक्सलियों में रोहतास जिले के दो नक्सली भी शामिल हैं. इस कार्रवाई से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में गिरफ्तार नक्सली बम एक्सपर्ट कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा राम दरिगांव थाना क्षेत्र के मुर्री गांव का रहने वाला है.
दूसरा नक्सली नगर थाना क्षेत्र के डिलियां गांव निवासी गुप्तेश्वर यादव का बेटा सुनील यादव है़ वह मूल रूप से मुर्री गांव का रहनेवाला है. फिलवक्त डिलियां में मकान बना कर रहता है. कृष्णा राम पूर्व में भी नक्सल गतिविधि में शामिल रहा है. जिले में हार्ड कोर नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद कृष्णा छिपता फिर रहा था. इधर कुछ माह से फिर से नक्सल गतिविधि में शामिल हो गया था. वह गांव के रहने वाले सुनील यादव के साथ मिल कर संगठन के विस्तार में लगा हुआ था.
कई राज्यों के नक्सलियों से जुड़े हैं तार
एएसपी अभियान मोहम्मद सुहेल ने बताया कि कृष्णा राम का तार कई राज्यों के नक्सलियों से जुड़े होने की खबर मिल रही है. बम एक्सपर्ट होने के कारण पार्टी में इसका खासा प्रभाव है. नोएडा में किस उद्देश्य से नक्सलियों का जमावड़ा हुआ था इसकी जांच उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम कर रही है.
नोएडा के हिंडन बिहार के प्लैट से दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी से स्थानीय पुलिस हैरान है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक की भी बरामदगी हुई है. एएसपी ने कहा कि नोएडा पुलिस से मिली जानकारी पर रोहतास पुलिस सतर्क है. नक्सलियों के नेटवर्क पर अनुसंधान चल रहा है. कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. जिले में इनके सहयोगियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. जरूरत पड़ी तो रोहतास पुलिस नोएडा जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement