Advertisement
दीपावली को लेकर सजने लगा बाजार
सासाराम नगर : दुर्गापूजा बीतते ही शहर में दीपावली का बाजार सजने लगा है. छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को सजाने में लग गये हैं. व्यवसायी सामान का स्टॉक करने में भी जुट गये हैं. बाजार में मूल्य में छूट देने के साथ ही उपहार देने की भी होड़ […]
सासाराम नगर : दुर्गापूजा बीतते ही शहर में दीपावली का बाजार सजने लगा है. छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को सजाने में लग गये हैं. व्यवसायी सामान का स्टॉक करने में भी जुट गये हैं. बाजार में मूल्य में छूट देने के साथ ही उपहार देने की भी होड़ मची है. बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर लगा कर प्रचार प्रसार शुरू हो गया है.
दीपावली में ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करने की आपाधापी मची है. इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, गहना, कपड़ा, बाइक और चारपहिया वाहनों के विक्रेता तरह तरह के उपहार के साथ साथ मूल्य में भी छूट के साथ ग्राहकों को लुभाने में लगे हैं. व्हाट्सएप व फेसबुक का भी सहारा लिया जा रहा है. सासाराम शहर के बाजार से लगभग एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्र के बाजार जुड़े हैं. हर वर्ष दीपावली में करोड़ों का व्यापार होता है.
शहर के पुरानी बाजार, गोला, नवरतन बाजार, जानीबाजार व धर्मशाला रोड में गहना, कपड़ा, बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं, पुरानी जीटी रोड पर इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, बाइक के शोरूम सज धज कर तैयार हैं. आभूषण की दुकानों पर सोने-चांदी के सिक्के और देवी-देवता की मूर्ति की भी बुकिंग शुरू हो गयी है. आभूषण दुकानदार एक निश्चित रकम के खरीदने पर उपहार में सोने चांदी का सिक्का देने का ग्राहकों को ऑफर दे रहे हैं.
हिंदू धर्म में धनतेरस पर गहना खरीदना शुभ माना जाता है. इस का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की स्वर्ण व्यवसायियों में होड़ है.डोर टू डोर जाकर कर रहे बुकिंग: धनतेरस पर ग्राहकों मेें वाहन खरीदने की ललक का मौका दुकानदार उठाना चाह रहे हैं. इस दीपावली पहली बार यह देखा जा रहा है कि वाहन विक्रेता के कर्मी डोर टू डोर पहुंच कर वाहनों की बुकिंग कर रहे हैं. विभिन्न ब्रांड के वाहनों के शोरूम कर्मी अपनी कंपनी के वाहनों की खूबियां बता ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षक करने में जुटे हैं. इस का फायदा ग्राहक भी उठा रहे हैं. मनपसंद कलर व मॉडल के बाइक की धनतेरस पर बुकिंग करानी शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं व्यवसायी
विक्रांत इंटर प्राइजेज की मैनेजर सोनी कुमारी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए त्योहार की बौछार कर देंगे़ वहीं, प्रोप्राइटर निशांत सिंह ने कहा कि ग्राहकों को स्क्रैच कार्ड सहित निश्चित उपहार भी इस त्योहार के मौके पर दिया जायेगा. सैमसंग के अधिकृत विक्रेता परी इलेक्ट्राॅनिक्स के रंजन कुमार ने कहा कि सैमसंग के सभी सामान पर आकर्षक उपहार ग्राहकों को दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं स्क्रैच कार्ड भी उपलब्ध है, जिसमें एक निश्चित उपहार ग्राहकों को दिया जायेगा. सत्या टीवीएस के प्रोप्राइटर संजय कुमार ने बताया कि इस बार ग्राहकों को विशेष छूट देने की योजना है. इस त्योहार में टीवीएस के कर्मी ग्राहकों से डोर टू डोर संपर्क कर बुकिंग ले रहे हैं. शाहाबाद हीरो के प्रोप्राइटर मुन्ना सिंह ने बताया कि हीरो अपने प्रिय ग्राहकों के लिए विशेष उपहार के साथ सभी मॉडल पर विशेष छूट भी दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement