17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगजीवन कैनाल से 40 घंटे बाद मिला बच्चे का शव

सासाराम नगर : शहर के चंवरतकिया मुहल्ला से गुरुवार से ही लापता बच्चे का शव शनिवार की सुबह पुलिस ने जगजीवन कैनाल के पास से बरामद किया़ बच्चे का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही चंवरतकिया मुहल्ले में कोहराम मच गया. लालचंद प्रसाद रजक का बेटा अमन कुमार (10) गुरुवार को घर के पास […]

सासाराम नगर : शहर के चंवरतकिया मुहल्ला से गुरुवार से ही लापता बच्चे का शव शनिवार की सुबह पुलिस ने जगजीवन कैनाल के पास से बरामद किया़ बच्चे का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही चंवरतकिया मुहल्ले में कोहराम मच गया. लालचंद प्रसाद रजक का बेटा अमन कुमार (10) गुरुवार को घर के पास खेल रहा था. अचानक वह गायब हो गया. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज नहर के समीप बच्चे का कपड़ा व जूता बरामद हुआ. परिजनों के अनुरोध पर प्रशासन ने जगजीवन कैनाल का पानी बंद कराया. परिजन व मुफस्सिल थाने की पुलिस नहर में खोज जारी रखी़ मगर कामयाबी नहीं मिली.

शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मुरादाबाद नहर फॉल से शव को बरामद किया. थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. पिता लालचंद ने बताया कि पर्व को ले कर स्कूल बंद था. रोज वह मुहल्ले में अपने दोस्तों के साथ खेलता था. गुरुवार को भी वह खेल रहा था.

पता नहीं कब अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने चला गया. शुक्रवार को एक व्यक्ति ने बताया कि लालगंज नहर पर एक बच्चे का कपड़ा व जूता है. जब हमलोग वहां पहुंचे तो कपड़ा मेरे बेटे का ही निकला. उसी समय संदेह हो गया था कि जरूर वह नहाने के दौरान डूब गया है. आखिर वही हुआ. इसके साथ गये इसके दोस्त डर से हम लोग को जानकारी नहीं दिये. मैं गरीब आदमी हूं. किसी तरह अपने चारों बेटों को पढ़ाता हूं. अमन सबसे छोटा बेटा था. शिशु आलोक मंदिर में चौथी कक्षा में पढ़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें