9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओझवलियां में सुविधाएं नदारद

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह की ससुराल विकास कार्यों में पिछड़ा नाली-गली की स्थिति दयनीय कोचस : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद नेता कांति सिंह का ससुराल व नगर पंचायत का वार्ड नंबर एक ओझवलियां गांव आज भी सुविधाओं से दूर है़ यहां की गलियां कच्ची है. नाली नहीं होने की वजह से बरसात के […]

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह की ससुराल विकास कार्यों में पिछड़ा
नाली-गली की स्थिति दयनीय
कोचस : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद नेता कांति सिंह का ससुराल व नगर पंचायत का वार्ड नंबर एक ओझवलियां गांव आज भी सुविधाओं से दूर है़ यहां की गलियां कच्ची है. नाली नहीं होने की वजह से बरसात के महीनों में कीचड़युक्त हो जाते हैं. सिंचाई के लिए बना लघु सिंचाई से ट्यूबवेल तकनीकी खराबी व तकनीशियन के अभाव में मुंह चिढ़ा रहा हैं.
घर-घर बिजली की नारा यहां ध्वस्त दिखाई दे रहा है. इस क्षेत्र को धर्मावती नदी दो हिस्से में बांटती हैं. इसमें एक हिस्से में ओझवलियां तो दूसरे हिस्से में कोचस पावर सब स्टेशन का हिस्सा है. इसमें सामान्य, पिछड़ा, दलित-महादलित समुदाय के लोग रहते हैं. जो मौलिक अधिकार में शामिल सड़क, शिक्षा व सिंचाई की व्यवस्था है, पर सुविधाएं नदारद है.
अज्ञात बीमारी से बच्चे की मौत
सेलास गांव में 14 वर्षीय बच्चे की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी. उक्त बालक मुन्ना खरवार का बेटा रवि खरवार बताया जाता है. परिजनों द्वारा बताया गया कि पिछले चार दिनों से उसका बीमारी का इलाज परसथुआ के नीजि क्लिनिक में चल रहा था. गुरुवार को बीमार बालक के मुंह से खून आ गया. इलाज के लिए उसे वाराणसी ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजनों सहित गांव में मातम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें