Advertisement
सोन नद के कटाव में बही जमीन
नहीं बना मुख्य नाला घरों में पनसोखा बना कर सुखा रहे गंदा पानी कमरनगंज के दर्जनों घर जूझ रहे इस समस्या से कूड़े की उठाव की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 39 में भी अन्य वार्डों की तरह ही समस्या है. लोग नाले के अभाव में गंदगी व […]
नहीं बना मुख्य नाला घरों में पनसोखा बना कर सुखा रहे गंदा पानी
कमरनगंज के दर्जनों घर जूझ रहे इस समस्या से
कूड़े की उठाव की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं
डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 39 में भी अन्य वार्डों की तरह ही समस्या है. लोग नाले के अभाव में गंदगी व जलजमाव से त्रस्त है. उक्त वार्ड में कूड़ादान नहीं होने से जहां-तहां कूड़ा फेंका जाता है. मुख्य नाला के अभाव में कमरनगंज सहित कुछ इलाकों में दर्जनों घरों में गंदा पानी निकासी के लिए लोग पनसोखा बनवा रहे या खेतों में बहा रहे हैं. उक्त वार्ड में कूड़े का उठाव नहीं होने से दुर्गंध के कारण लोग परेशान है. लोगों को संक्रमण से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
उक्त वार्ड में सिंचाई विभाग के कार्यालय, क्वार्टर, विश्राम गृह, एसपी कार्यालय, डीआइजी कार्यालय व आवास सहित पुलिस व प्रसाशन के अधिकारी रहते हैं. उक्त वार्ड के बड़े भू-भाग में बीएमपी दो का परिसर फैला हुआ है.
इसके बावजूद उक्त वार्ड में नाले की समस्या उत्पन्न है. उक्त वार्ड में इंडस्ट्रियल एरिया, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय भी है. पार्षद की माने तो पूरा होने वाले 10 साल के कार्यकाल में लाखों रुपये का काम करवाये हैं.
पार्षद की माने तो उक्त वार्ड मेें मुख्य नाला की समस्या है. इसे कुछ योजनाओं के तहत चयन करके भेजा गया है. उक्त वार्ड में मतदाता की संख्या तीन हजार व जनसंख्या 10 हजार है. वार्ड की चौहद्दी उत्तर में तार बंगला शहर दक्षिण में कमरनगंज रोड पूरब में सोन नदी, पश्चिम में तिलौथू डेहरी मुख्य मार्ग है. सोलर लाइट 15 है. प्लस टू विद्यालय, प्राथमिक व मध्य विद्यालय सहित पांच स्कूल हैं. राजकीय आइटीआइ भी है. झारखंडी मंदिर परिसर भी उक्त वार्ड ही आता है. तीन आंगनबाड़ी भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement