कैमूर जिले की ओर से नक्सलियों के आने की मिली थी सूचना
सासाराम (नगर) : कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना पर मंगलवार को पूरे दिन पुलिस सर्च अभियान चलायी. अभियान में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कैमूर जिले की ओर से कुछ नक्सली जिले के बड्डी व चेनारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी व तलहटी क्षेत्रों में घुम रहे हैं.
सूचना पर कैमूर के भगवानपुर थाना पुलिस, बड्डी थाने की पुलिस व बादलगढ़ सीआरपीएफ बटालियन की संयुक्त टीम बना कर पनारी घाट, कुसुम्हा, खटोलिया, बिलासपुर, मुर्री आदि क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया़ हालांकि, स्थानीय लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके. संभवतः पुलिस आने की भनक लगने पर नक्सली दक्षिण की ओर पहाड़ी से उतर गये होंगे.
