36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की टोह में कैमूर पहाड़ी पर तलाशी

कैमूर जिले की ओर से नक्सलियों के आने की मिली थी सूचना सासाराम (नगर) : कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना पर मंगलवार को पूरे दिन पुलिस सर्च अभियान चलायी. अभियान में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कैमूर जिले की ओर […]

कैमूर जिले की ओर से नक्सलियों के आने की मिली थी सूचना
सासाराम (नगर) : कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना पर मंगलवार को पूरे दिन पुलिस सर्च अभियान चलायी. अभियान में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी. एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कैमूर जिले की ओर से कुछ नक्सली जिले के बड्डी व चेनारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी व तलहटी क्षेत्रों में घुम रहे हैं.
सूचना पर कैमूर के भगवानपुर थाना पुलिस, बड्डी थाने की पुलिस व बादलगढ़ सीआरपीएफ बटालियन की संयुक्त टीम बना कर पनारी घाट, कुसुम्हा, खटोलिया, बिलासपुर, मुर्री आदि क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया़ हालांकि, स्थानीय लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके. संभवतः पुलिस आने की भनक लगने पर नक्सली दक्षिण की ओर पहाड़ी से उतर गये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें