23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गूंजे मां ताराचंडी के जयघोष

सासाराम कार्यालय : हर का श्री सर्वेश्वरी शिव मंदिर शिवघाट सुबह से ही चहल पहल थी. मंदिर में एक तरफ पकवान बन रहे थे, दूसरी ओर सड़क पर हाथी-घोड़ों व वाहनों को सजाया जा रहा था़ दोपहर होते हो काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के समीप इक्ट्ठा हुए. बैंड-बाजे की धुन से माहौल भक्तिमय हो […]

सासाराम कार्यालय : हर का श्री सर्वेश्वरी शिव मंदिर शिवघाट सुबह से ही चहल पहल थी. मंदिर में एक तरफ पकवान बन रहे थे, दूसरी ओर सड़क पर हाथी-घोड़ों व वाहनों को सजाया जा रहा था़ दोपहर होते हो काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के समीप इक्ट्ठा हुए. बैंड-बाजे की धुन से माहौल भक्तिमय हो गया़ मां ताराचंडी के लिए ओढ़नी कढ़ैया की तैयारी पूरी हो गयी. दिन के करीब एक बजे हनुमान सेना के स्वयंसेवकों द्वारा मां को समर्पित करने के लिए पकवानों की थाल उठाते ही मां ताराचंडी की जय के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. हाथी-घोड़ा व ऊंट आगे निकले. सजे वाहन चले. बैंड बाजा भक्ति गीत बजाते रहे. सर पर श्रद्धा से पकवानों का थाल ले, नौजवान मां ताराचंडी धाम की ओर निकल पड़े महावीरी झंडा लहराता हुआ आगे बढ़ा.
शहर के विभिन्न मुहल्लों व गांवों से निकली यात्रा मां की शोभायात्रा में शामिल होते गयी. यात्रा में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह, महामंत्री कमलेश कुमार, ब्रजमोहन दुबे, सुशील सोनी, घरहु पाल, जलेश्वर दुबे, सुरेंद्र पांडेय, उमेश पांडेय भोला जी, मोहन यादव, संतोष कुमार, शिवनाथ चौधरी, विजय साह, गणेश सोनी, मनोज सोनी, पुजारी साधु जी, रंजीत साह, गिरिजा दुबे, ठाकुर पांडेय, अवधेश सिंह, जयचंद प्रसाद, पूर्व वार्ड आयुक्त बब्लू चौरसिया, नगर पार्षद सोनू सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया, उमेश गुप्ता आदि शामिल थे.
काफी पुरानी है परंपरा : मां ताराचंडी को ओढ़ी कढ़ैया चढ़ाने की परंपरा काफी पुरानी है. सावन की पूर्णिमा को शहर की ओर से मां की पूजा अर्चना की जाती है. शहर के गण्यमान्य लोग जुलूस में शामिल होते हैं. शहर से धाम तक पैदल यात्रा की जाती है. ओढ़ी कढैया में पकवान व मां के लिए वस्त्र शामिल रहता है. आस-पास के गांवों से भी मां को ओढ़नी कढ़ैया समर्पित की जाती है़
मां के अटूट लंगर का हुआ समापन
मां ताराचंडी धाम परिसर में रक्षाबंंधन के अवसर पर जय बाबा बर्फानी भूखे को अन्न, प्यासे को पानी के बैनर तले अटूट लंगर चला. सुबह से शुरू लंगर देर शाम तक चलता रहा.
मेले में आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किये. लंगर के बाबत राम प्रवेश केशरी ने बताया कि लगातार छठवां साल मां के दरबार में लेगर का आयोजन किया गया. हमारा ध्येय होता है कि मां के दरबार में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रसाद ग्रहण करें. हमें नारायण की सेवा का मौका दें. लंगर आयोजन में कामता सिंह, राहुल शर्मा, अनिल शर्मा, हनुमान यादव, नारायण यादव, राजेश कुमार, राकेश कुमार, उज्जवल कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने सहयोग दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel