Advertisement
झूम कर बरसा सावन
बारिश के कारण बच्चे नहीं पहुंच सके स्कूल सदर अस्पताल में मरीजों को हुई परेशानी सासाराम (ग्रामीण) : सावन माह के पहले दिन ही जम कर बारिश हुई. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे से जो बूंदाबांदी शुरू हुई वह समय बढ़ने के साथ बढ़ती ही गयी. करीब नौ बजे जम कर बारिश हुई. सुबह […]
बारिश के कारण बच्चे नहीं पहुंच सके स्कूल
सदर अस्पताल में मरीजों को हुई परेशानी
सासाराम (ग्रामीण) : सावन माह के पहले दिन ही जम कर बारिश हुई. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे से जो बूंदाबांदी शुरू हुई वह समय बढ़ने के साथ बढ़ती ही गयी. करीब नौ बजे जम कर बारिश हुई.
सुबह में बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये़ भारी बारिश के कारण शहर की गलियों व सड़कों पर पानी जमा हो गया़ शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी सड़कों पर घंटो पानी लगा रहा. सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा होने से मरीजों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी. पुरुष, महिला, शिशु सहित अन्य वार्डों में जाना मुश्किल हो गया़ इन वार्डों के सामने सड़क पर घुटने भर पानी जमा रहा. ओपीडी, पोस्टमार्टम रूम व डीपीएम कार्यालय में लोगों को गंदे पानी से हो कर गुजरना पड़ा.
पशु अस्पताल बना तालाब: वैसे तो करीब एक दशक से पशु अस्पताल में जलजमाव की समस्या है. हाल के दिनों में लाखों रुपये की मिट्टी भर अस्पताल परिसर में चलने लायक पगडंडी बनी थी़ सावन के पहले दिन की बारिश में पगडंडी भी डूब गयी. पूरा अस्पताल परिसर तालाब में बदल गया. कर्मचारी व डॉक्टर विभाग के कमरों में जाने से कतराने लगे हैं.
बाजार की सड़कें हुईं जलमग्न: धर्मशाला रोड, चौखंडी पथ, शेरगंज, करनसराय, गुदड़ी, नूरनगंज, जक्की शहीद, गौरक्षणी, प्रेमचंद पथ, गोपालगंज, अल्फा कालोनी, गजराढ़ आदि कई मुहल्लों की सड़कें पानी में डूब गयी. कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया. लोग त्राहि-त्राहि कर उठे.
घर से निकलना मुश्किल
सुबह पांच बजे से करीब नौ बजे तक लगातार चार घंटे की बारिश के कारण बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके. चौंखडी मुहल्ला निवासी आरिफ अहमद ने बताया कि स्कूल दूर नहीं है. लेकिन, सड़क पर पानी होने के कारण मैं स्कूल नहीं जा सका. गौरक्षिणी की दव्या, कृतिका, कार्तिक, हर्ष आदि ने कहा कि घर के दरवाजे से ले कर मुख्य सड़क तक पानी लगा है. पानी से हो कर जाने में यूनिफाॅर्म खराब हो जाता है. हम स्कूल कैसे जायें? बारिश भी हो रही थी़
बोले अधिकारी
आज ज्यादा बारिश हुई है. नालियों की सफाई करायी गयी है. लेकिन, कई जगह मुहाना जाम होने से पानी की निकास धीमी है. सफाईकर्मी लगाये गये हैं. जल्द ही पानी निकल जायेगा़
मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement