सासाराम (नगर) : पुलिस ने शहर के मुबारकगंज मुहल्ला में गुप्त सूचना पर छापामारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के डाल्टेनगंज से शराब ला कर मुबारकगंज में बेची जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से मुबारकगंज निवासी गोपाल प्रसाद को पकड़ा गया है.
सर्च के दौरान इसके घर से झारखंड निर्मित देशी शराब का 90 पाउच बरामद हुआ. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि विगत दो माह से शराब ला कर ऊंचे दाम पर शराब बेच रहा है. इसके एक अन्य सहयोगी को पुलिस पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.