कहा, देश विरोधी नारे सेकुलर सरकार को नहीं पड़ रहे सुनाई
सासाराम कार्यालय : बिहार की तथाकथित सेकुलर सरकार को राजधानी में लगे देश विरोधी नारे सुनाई नहीं पड़ रहे हैं. घटना के बाद सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. न प्राथमिकी दर्ज और न किसी की गिरफ्तारी ही. उक्त बातें भाजपा के राज्यसभा सांसद सह चित्रगुप्त आदि मंदिर के अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिला परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पटना में कुछ गुमराह युवक देश विरोधी नारे लगाते रहे और कार्रवाई करने की जगह नीतीश कुमार इलाहाबाद में रैली करने चले गये.
उन्होंने कहा कि बाहर की शक्तियों देश को अस्थिर करने का षडयंत्र कर रही है. पटना की धटना को नजर अंदाल करना घातक सिद्ध हो सकता है. राष्ट्र हीत में समझौता नहीं किया जा सकता. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उत्तरप्रदेश में जमानत नहीं बचने वाली. जनता सब देश समझ रही है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनके पार्टी का खाता नहीं खुलेगा. प्रेसवार्ता के बाद कायस्थ विकास परिषद के तत्वावधान में ओझा टाउन हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया. जहां परिषद के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया.
अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि यह शर्म की बात है कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति की स्थापना के लिए सरकार के पास चंद गंज जमीन नहीं है. लेकिन, निराश होने की बात नहीं. जनता ने मन बना लिया है, तो मूर्ति की स्थापना होगी. समारोह में चित्रगुप्त आदि मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष रविनंदन सहाय, अध्यक्ष आश्विनी कुमार सिन्हा, राकेश चंद्र सिन्हा सिप्पू, भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक, राकेश सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, उमेश कुमार श्रीवास्तव, चंदन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.