सासाराम (नगर) : दरिगांव थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप फोर लेन सड़क पर दो ट्रकों की भिड़ंत में खलासी की मौत हो गयी. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एनएचएआइ की एंबुलेंस से इलाज के लिए चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार को बचाने में ट्रक अपने आगे चल रहे दूसरे ट्रक में टक्कर मार दिया. इससे खलासी ट्रक के केबिन में फंस गया. जहां, उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश के एटा जिला निवासी पंकज कुमार खलासी विमलेश उर्फ कालू के साथ जमशेदपुर से ट्रक में एल्युमूनियम लोड कर मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) जा रहा था. खैरा गांव के समीप एक बाइक अचानक तेजी से ट्रक के आगे आ गया. बाइक सवार को बचाने में ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया.
चालक को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं खलासी ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था. अर्थमूवर से केबिन को हटा कर खलासी के शव को बाहर निकाला गया है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है.