सासाराम (ग्रामीण) : समाहरणालय के डीआरडीए हॉल में मंगलवार को काफी गहमा-गहमी के बीच जिला पर्षद के अध्यक्ष नथुनी राम व उपाध्यक्ष आशा देवी को चुन लिया गया़ जिला पर्षद सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष पद के लिए जिला पर्षद निर्वाचन क्षेत्र डेहरी एक के नथुनी राम व करगहर एक की पार्षद मंजू देवी ने नामांकन पत्र भरा. इसमें नथुनी राम को 33 में से 26 मत मिले. जबकि, प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को मात्र सात मत से ही संतोष करना पड़ा.
इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए बिक्रमगंज दो की पार्षद आशा देवी व अकोढ़ीगोला की पार्षद नीतू सिंह आमने-सामने थी. आशा देवी को 33 में से 24 मत मिले. जबकि, नीतू सिंह को मात्र नौ मत ही मिले. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को डीएम ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. इसके साथ ही दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. हालांकि, प्रशासन के आदेश के बावजूद समाहरणालय परिसर में थोड़ी देर के लिए ढोल भी बजे और नारेबाजी भी हुई. बाद में पुलिस कर्मियों ने सभी को परिसर से बाहर कर दिया.