14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश होते ही सड़कों पर फैली गंदगी

डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल का असर रविवार को पूरे शहर में दिखा़ बारिश शुरू होते ही कचड़ों के कारण नालियां जाम हो गयी़ सफाई नहीं होने के कारण कूड़े जो सड़कों के किनारे जमा थे वह बारिश की पानी के साथ सड़कों पर तैरने लगे़ इससे लोगों को आने […]

डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल का असर रविवार को पूरे शहर में दिखा़ बारिश शुरू होते ही कचड़ों के कारण नालियां जाम हो गयी़ सफाई नहीं होने के कारण कूड़े जो सड़कों के किनारे जमा थे वह बारिश की पानी के साथ सड़कों पर तैरने लगे़ इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई़ शहर के मुख्य बाजार में अांबेडकर चौक, बाबुगंज मोड़, सुफी निकेतन के सामने, हनुमान मंदिर के सामने,

सदर चौक के पास, कला निकेतन के सामने आदि जगहों पर कूड़े का ढेर लगा था़ यह बारिश होने के बाद फैल गया़ अब पूरे बाजार में सड़क पर कूड़ा पसरा है. अचानक बदली शहर की सूरत से लाग सड़क पर निकलने की जगह घरों में कैद रहना अधिक मुनासिब समझे. ईद का त्योहार सामने है़ इस अवसर पर हर साल नगर पर्षद द्वारा विशेष सफाई अभियान चला कर शहर की सफाई करायी जाती थी. आज हालात बिल्कुल अलग है.

कर्मचारियों की हड़ताल को तोड़वाने पर अधिकारियों में किसी तरह की बेचैनी नहीं है़ इस संबंध में मुख्य पार्षद शंभु राम ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी को हड़ताली सफाई मजदूरों से बातचीत कर उनकी कानूनी सम्मत मांगो को मानते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने की व्यवस्था करने को कहा गया है. नगर पर्षद के मजदूरों के अलावा अगर बारह से और सफाई मजदूरों की आवश्यकता हो तो उसकी भी व्यवस्था करने को उन्हें कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें