Advertisement
सभी विभागों से समन्वय बनाये जीविका
जीविका के सीइओ ने डीआरडीए सभागार में की बैठक अधिकारियों को दिया काम में तेजी लाने का निर्देश मां ताराचंडी धाम व शेरशाह रौजा के किये दर्शन सासाराम(ग्रामीण) : सरकारी विभागों से जीविका के बेहतर समन्वय को लेकर शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में एक बैठक हुई. इसमें जीविका के सीइओ बालामुरुएन डी ने कहा कि […]
जीविका के सीइओ ने डीआरडीए सभागार में की बैठक
अधिकारियों को दिया काम में तेजी लाने का निर्देश
मां ताराचंडी धाम व शेरशाह रौजा के किये दर्शन
सासाराम(ग्रामीण) : सरकारी विभागों से जीविका के बेहतर समन्वय को लेकर शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में एक बैठक हुई. इसमें जीविका के सीइओ बालामुरुएन डी ने कहा कि जीविका सभी सरकारी विभागों से समन्वय बनाये, ताकि इसके कार्यों में तेजी आ सके. जीविका वर्ष 15-16 के टारगेट को मासिक क्रमवार पूरा करे.
कृषि विभाग के लाभार्थियों के चयन में जीविका की महिलाओं का सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने एसएचजी की प्रगति की धीमी रफ्तार पर असंतोष जताते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को तकनीकी समीक्षा के दौरान जीविका की समीक्षा भी की जायेगी. बैठक में डीडीसी हाशिम खां, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश पाल, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीएओ ज्ञान, सीएस विजय कुमार श्रीवास्तव, डीइओ डाॅ अशोक कुमार सिंह, एलडीएम, डीपीएम, जीविका, बीपीएम जीविका आदि मौजूद थे. उधर, बैठक में आये जीविका के सीइओ शहर के चर्चित स्थान मां ताराचंडी धाम में दर्शन किया व ऐतिहासिक स्थल शेरशाह सूरी के मकबरा का दीदार किया. इससे वह शहर से रू-ब-रू हुए. उनके साथ नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement