14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग व मुखिया सहित 10 पर मुकदमा दर्ज

सासाराम (कोर्ट) : नाद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार सिंह ने चुनाव अधिकरण सह मुंसिफ प्रथम के न्यायालय में शुक्रवार को चुनाव याचिका दर्ज करायी. याचिका में प्रदेश चुनाव आयोग, जिला निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, शिवसागर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, निर्वाचित कमलेश कुमार सिंह सहित मुखिया पद के पांच अन्य प्रत्याशियों के विरुद्ध […]

सासाराम (कोर्ट) : नाद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार सिंह ने चुनाव अधिकरण सह मुंसिफ प्रथम के न्यायालय में शुक्रवार को चुनाव याचिका दर्ज करायी. याचिका में प्रदेश चुनाव आयोग, जिला निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, शिवसागर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, निर्वाचित कमलेश कुमार सिंह सहित मुखिया पद के पांच अन्य प्रत्याशियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. इमसें कहा है कि मतगणना के समय सभी ने मिल करन भेदभाव करते हुए कमलेश कुमार को विजयी घोषित कराया है.

मतदान के दिन भी चार मतपत्र मुहर लगे हुए बाहर फेंके पाये गये थे. इससे अनियमितता झलकती है. उन्होंने पुनर्मतगणना कराने व पंचायत के चुनाव को रद्द कराने की मांग कोर्ट से की है. कोर्ट द्वारा चुनाव याचिका को एडमिट करते हुए विजयी मुखिया कमलेश कुमार सिंह सहित पांच अन्य मुखिया पद के प्रत्याशियों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें