23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर की मां आज से आमरण अनशन पर

विधायक व पुलिस पर बेटे के हत्यारों को बचाने का लगाया आरोप कुछ दिन पहले किया गया था जीटी रोड जाम पुलिस ने रोज जाम करने वालों पर दर्ज किया है मुकदमा सासाराम (नगर) : बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत मां आज से समाहरणालय गेट पर आमरण अनशन करेगी. सदर अनुमंडल […]

विधायक व पुलिस पर बेटे के हत्यारों को बचाने का लगाया आरोप
कुछ दिन पहले किया गया था जीटी रोड जाम
पुलिस ने रोज जाम करने वालों पर दर्ज किया है मुकदमा
सासाराम (नगर) : बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत मां आज से समाहरणालय गेट पर आमरण अनशन करेगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख राजमुनी देवी ने भूख हड़ताल की सूचना दी है.
गौरतलब हो कि गत नवंबर माह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूवा गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र रेलवे इंजीनियर सुनील सिंह का शव एसपी जैन कॉलेज के समीप एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर साजिश कर हत्या कराने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद किया गया था.पुलिस इनमें से सिर्फ एक आरोपित को ही पकड़ सकी है. मृतक की मां ने कहा है कि मेरी बहू आज भी करगहर थाना क्षेत्र के डिभियां उच्च विद्यालय में बेखौफ नौकरी कर रही है. जो कि मुख्य साजिशकर्ता है. मृतक की मां ने स्थानीय विधायक डाॅ अशोक कुमार पर आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने देने की बात कही है. राजमुनी देवी के अनुसार हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कुछ दिन पहले ग्रामीणों द्वारा जीटी रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया था.
लेकिन, पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के उलट लगभग 50 ग्रामीणों के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन पर भारी राजनीतिक दबाव है. इस मामले पर विधायक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है और मैं कानून के साथ हूं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें