Advertisement
चुनाव से नहीं हटने पर जान से मारने की घमकी, की शिकायत
बिक्रमगंज : दिनारा प्रखंड के भुंइ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चन्नू देवी के पति धनजी राय को थाना क्षेत्र के खखड़ही में नशे में धुत एक व्यक्ति संजय सिंह ने कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. इस संबंध में श्री राय ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह खखड़ही गांव में पहुंचे, उसी गांव के […]
बिक्रमगंज : दिनारा प्रखंड के भुंइ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चन्नू देवी के पति धनजी राय को थाना क्षेत्र के खखड़ही में नशे में धुत एक व्यक्ति संजय सिंह ने कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. इस संबंध में श्री राय ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह खखड़ही गांव में पहुंचे, उसी गांव के निवासी संजय सिंह अपने दो भाइयों के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए चुनाव से हट जाने को कहा. विरोध करने पर सिर में पिस्टल भिड़ा दिया. कहा कि तुम्हारे कारण हमारा प्रत्याशी चुनाव हार रहा है.
तुम चुनाव से नहीं हटते हो तो गोली मार देंगे. इसकी शिकायत मुखिया प्रत्याशी के पति ने डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों से की. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी तरह का बाधा उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष को खखड़ही की घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
उधर, मुखिया प्रत्याशी के पति धनजी राय ने बताया कि पुलिस के कार्रवाई शुरू करने के बाद भी संजय सिंह ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. चुनाव के दौरान मेरे साथ कुछ भी होता है, तो उसका जिम्मेवार संजय सिंह होगा. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. संजय सिंह मुखिया प्रत्याशी रेनू देवी का समर्थक है, चुनाव में रेनु देवी के समर्थक चन्नू देवी को ही अपना प्रतिद्वंद्वी मान रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement