23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में पीएनबी की चार एटीएम शुरू

स्थापना दिवस पर शहर के लोगों को मिला तोहफा सासाराम (सदर) : पंजाब नेशनल बैंक ने शहर के आॅडिटोरियम में बैंक का स्थापना दिवस मनाया. समारोह की अध्यक्षता अग्रणी बैक जिला प्रबंधक मुकेश कुमार जैन ने की. इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने शहर के चार जगहों पर नये एटीएम का भी उद्घाटन किया. इसमें […]

स्थापना दिवस पर शहर के लोगों को मिला तोहफा
सासाराम (सदर) : पंजाब नेशनल बैंक ने शहर के आॅडिटोरियम में बैंक का स्थापना दिवस मनाया. समारोह की अध्यक्षता अग्रणी बैक जिला प्रबंधक मुकेश कुमार जैन ने की. इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने शहर के चार जगहों पर नये एटीएम का भी उद्घाटन किया.
इसमें माईको, गौरक्षणी सासाराम, तकिया सासाराम व बेदा सासाराम शामिल है. मौके पर कई अधिकारी व बैंक उपभोक्ता मौजूद थे. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित अग्रणी बैंक कार्यालय के वरीय प्रबंधक दीपक कुमार ने स्वागत करते हुए बैंक के गौरव पूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला. सभा की अध्यक्षता करते हुए मुकेश जैन ने कहा कि पीएनबी देश का पहला स्वदेशी बैंक है.
इसकी स्थापना स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने की थी. पीएनबी कश्मीर से कन्याकुमारी व कच्छ से अरुणाचल प्रदेश तक नौ करोड़ से भी अधिक ग्राहकों की सेवा की संतुष्टि प्राप्त करते हुए विदेश के लंदन, हांगकांग व अन्य महत्वपूर्ण अंतराष्ट्रीय शहरों में सफलता पूर्वक वैश्विक व्यापार करते हुए उत्रोतर आगे बढ़ता जा रहा है. प्रसिद्ध उद्योगपति शांति प्रसाद जैन इसके चेयरमैन के पद पर सुशोभित हो चुके हैं. देश के महत्वपूर्ण व्यक्ति कमल नयन बजाज व रामनाथ गोयनका भी इस बैंक के अविश्मरणीय इतिहास रचने में योगदान दिये हैं. सरकार ने इसके बेहतर स्थिति को आंकते हुए सात बैंकों का विलय किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel