Advertisement
अपहृत छात्र को मार डाला
करगहर (रोहतास) : सीडी ओपी के रीवां गांव से गत 21 मार्च को अपहृत किशोर का शव 22 मार्च को जीआरपी सासाराम ने वेदा गुमटी के पास से रेलवे लाइन से बरामद किया. किशोर का एक पैर व एक हाथ गायब पाया है. परिजनों ने उसके कपड़े के आधार पर उसकी निशानदेही की. घटना के […]
करगहर (रोहतास) : सीडी ओपी के रीवां गांव से गत 21 मार्च को अपहृत किशोर का शव 22 मार्च को जीआरपी सासाराम ने वेदा गुमटी के पास से रेलवे लाइन से बरामद किया. किशोर का एक पैर व एक हाथ गायब पाया है.
परिजनों ने उसके कपड़े के आधार पर उसकी निशानदेही की. घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष जेके भारती ने बताया कि रीवां गांव के श्याम लाल राय के 15 वर्षीय बेटे दिव्यांशु उर्फ विक्की कुमार कुदरा स्थित पाराडाइज स्कूल का छात्र था. वह 10वीं की परीक्षा दे चुका था. 18 मार्च को उसके पिता हाॅस्टल से उसे होली की छुट्टी में घर लेकर गये थे.
21 मार्च को वह अपने घर से लापता हो गया. इसके बाद शाम 6.50 मिनट पर लापता किशोर के मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसके लड़के का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि इसे मारकर रेलवे लाइन पर फेंक देंगे. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने किशोर से भी उसके पिता की बात करायी. किशोर ने अपने हाथ-पैर बांधने की बात अपने पिता से कही.
इसके बाद से मोबाइल बंद पाया गया. इसके कुछ देर बाद अनीस नाम के एक व्यक्ति का भी फोन किशोर के पिता के मोबाइल पर आया था. इसमें उक्त व्यक्ति द्वारा किशोर के पिता से उसके पुत्र के बारे में सब कुछ बताने की बात कही गयी. लेकिन इसके बाद से उक्त मोबाइल भी बंद पाया गया. पुलिस ने किशोर के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की, जिसका अंतिम लोकेशन 22 मार्च की देर शाम सासाराम स्थित फजलगंज पाया गया था. इसके बाद पुलिस व परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी.
लेकिन, 22 मार्च की देरशाम किशोर का शव वेदा रेलवे गुमटी के पास से जीआरपी ने बरामद किया. बहरहाल किशोर की हत्या के पीछे के कारणों का पता पुलिस अनुसंधान के बाद ही सामने आयेगा. किशोर का शव पहुंचते गांव में हो मातम छाया रहा. यहां तक की गांव में न होलिका दहन हुआ और न होली मनाई गयी. शव जलाते वक्त पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement