Advertisement
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में बहा खून
डेहरी ऑन सोन : थाना क्षेत्र में छोटी- छोटी बातों को ले कर कई जगहों पर मारपीट होग यी. मारपीट में कई लोग घायल भी हो गये. लेकिन, पुलिस की तत्परता से मामला पर काबू पाया गया. इसमें अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ईश्वर चंद विद्या सागर ने बताया कि जक्खी बिगहा स्थित […]
डेहरी ऑन सोन : थाना क्षेत्र में छोटी- छोटी बातों को ले कर कई जगहों पर मारपीट होग यी. मारपीट में कई लोग घायल भी हो गये. लेकिन, पुलिस की तत्परता से मामला पर काबू पाया गया. इसमें अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ईश्वर चंद विद्या सागर ने बताया कि जक्खी बिगहा स्थित डीआरएल कॉलोनी में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर दो पक्षों के लोगों में मारपीट हुई.
इसमें एक पक्ष के राहुल कुमार ने मारपीट का आरोप जक्खी बिगहा निवासी वसीम काजू आफताब पर लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के वसीम खान ने भी मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं मौडिया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिस में एक पक्ष के संतोष यादव नेलल्लू सिंह , हरेंद्रसिंह,छोटू कुमार, दीवागर सिंह सहित अन्य 17 लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराया है.
इसमें चार लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष के विजय सिंह ने भोला यादव, मुन्नी यादव व तप्रेंस यादव सहित अन्य छह लोगों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर नील कोठी निवासी मोूहम्मद सादिक जफर ने मारपीट करने का आरोप डाल्टेनगंज निवासी कलामुदीन पर लगाया है. वहीं कलामुदीन ने इस मामले में सादिक जफर व इसके पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर दहाउर निवासी सुनीता देवी ने गांव के ही आनंद यादव, प्रदीप यादव, आलोक यादव पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement