17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर में पांचवें दिन 180 प्रत्याशियों ने भरे परचे

जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में उम्मीदवारों काे चुनाव चिह्न मिल गया़ दूसरे चरण के प्रखंडों में कुछ का नामांकन खारिज हुआ है़ बाकी तीसरे, चौथे व पांचवें चरण के लिए नामांकन चल रहा है़ राजपुर (रोहतास) : तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के पाचवें दिन सर्वाधिक 180 उम्मीदवारों ने […]

जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में उम्मीदवारों काे चुनाव चिह्न मिल गया़ दूसरे चरण के प्रखंडों में कुछ का नामांकन खारिज हुआ है़ बाकी तीसरे, चौथे व पांचवें चरण के लिए नामांकन चल रहा है़
राजपुर (रोहतास) : तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के पाचवें दिन सर्वाधिक 180 उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए राजपुर पंचायत से रंजु देवी, प्रिया कुमारी, परड़िया से काली चरण पटेल, मिरा देवी, नरेेंद्र सिंह, रोतवा से मोहम्मद परवेज आलम, उदय भान भगत, पंकज कुमार गुप्ता, राजिव रजंन माली, कन्यन देवी, शंभू पासी, बरना से विनोद कुमार राम, संध्या देवी, वीरेंद्र राम, सूरज चौधरी, दूधनाथ राम, विश्वनाथ पासवान, शिवाधार राम, मेवालाल राम, जीतेंद्र पासवान, रामएकबाल राम, सियावंक से कामेश्वर राय, शिवनरायण सिंह, छठु सिंह, राजनडिह से नितू देवी, आरती देवी ने नामांकन किया.
मंगरवलिया से राहुल कुमार, हरदुश्वर दूबे, हिमांषू कुमार, बराव से नीलम देवी, गीता देवी, रीना देवी, चांदनी देवी, पूनम देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
जबकी, बीडीसी के लिए राजपुर से श्रीभगवान पाठक, अनिता देवी, विकाश कुमार, मुन्नी लाल राम, गोरख सिंह, उदय शर्मा, हरेंद्र सिंह, परड़िया से इंदु देवी, दुर्गावती देवी, रोतवा से रमेश तिवारी, सुमेस साह, संतोश कुमार ठाकुर, सुशीला देवी, नकुल राम, बराव अनिता देवी, उशा देवी, चिंता देवी, सियावंक से शांति देवी, रूबी देवी, ललिता देवी, संगिता देवी, राजनडिह से चंदा देवी, राम अशिष सिंह, मोहन राम, बिदया राम, मंगरवलिया से धर्मा देवी, बरना से आनंद कुमार शर्मा, सुवास सिंह, ओम प्रकाश ठाकुर, केदार साह ने नामांकन किये.
वहीं, सरपंच पद के लिए परडिया से नंदन कुमार, कामेश्वर सिंह, राम प्रवेश यादव, बराव से रामदुलारी देवी, प्रेमा देवी, अनिता देवी, रोतवा से श्याम बिहारी सिंह, कशमुद्दीन, सियावंक से भोला चौधरी, मुन्ना कुमार, बरना से जगजिवन राम, अलियार राम, सतरहन राम,
मंगरवलिया से श्रीराम सिंह, दिनेश पांडे, राजपुर से विदवंती देवी, केसरी कुवर, सरस्वती देवी, विधावती देवी, सीमा कुमारी, राजनडिह से कंचन देवी, सरस्वती देवी, वही वार्ड सदस्य के लिए 70 व पंच के लिए 22 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के परचे भरे.
बिक्रमगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से सोमवार को 14 लोगों ने जिला पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड से पांच, राजपुर से तीन, दावथ से दो व दिनारा से पांच नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. कुल 14 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. एक व्यक्ति द्वारा दो परचा दाखिल किया गया है.
चेनारी प्रतिनिधि के अनुसार, चेनारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने बताया के लिए विभिन्न कारणों द्वारा बीडीसी व वार्ड के कई नामांकन रद्द किया गया है.
इसमें बनारसी शाह सदोखर और बनौली पंचायत के भूषण पंडित ने बीडीसी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज किये थे.
वहीं, वार्ड के लिए रद्द नामांकन में बबन सिंह, उगहनी पंचायत, राम अशीस सिंह, उगहनी पंचायत व हसीना बेगम चेनारी पंचायत, मालती देवी बनौली पंचायत विनोद सिंह पेवंदी पंचायत शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें