Advertisement
कम होगी परेशानी
बढ़ेगी सुविधा. नगर पर्षद के हाइटेक बस पड़ाव का काम शुरू काफी इंतजार के बाद शहर में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण शुरू हो गया है़ इससे लोगों को काफी फायदा होगा. इसके बनने के बाद से सभी स्थानों की गाड़ियां यहीं से खुलेंगी. इससे लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी. यहां के लोगों […]
बढ़ेगी सुविधा. नगर पर्षद के हाइटेक बस पड़ाव का काम शुरू
काफी इंतजार के बाद शहर में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण शुरू हो गया है़ इससे लोगों को काफी फायदा होगा. इसके बनने के बाद से सभी स्थानों की गाड़ियां यहीं से खुलेंगी. इससे लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी. यहां के लोगों को इससे भी राहत मिली है कि अब कचरे के कारण उनको परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
डेहरी ऑन सोन(रोहतास) : नगर पर्षद बस पड़ाव के निर्माण का काम शुरू हो गया है. इसमें बड़ी मशीनों को लगाया गया है. आस-पास जमा कचरे को भी उठाया जा रहा है. अब तक शहरी क्षेत्र के कचरा डंपिंग प्लेस बने बस पड़ाव में नये निर्माण कार्य देख स्थानीय लोगों सहित प्रतिदिन यात्रा करनेवालों में काफी खुशी है.
इधर, नगर पर्षद ने दो करोड़ सतर लाख रुपये की लागत से बनने वाले हाइटेक बस टर्मिनल के निर्माण के लिए अग्रिम के तौर एक करोड़ रुपये रिलिज कर दिया है. इस अंतर प्रांतीय बस पड़ाव से अभी भी दूर-दराज की बसें खुलती हैं. लेकिन, छोटी गाड़ियों का स्टॉप शहर के कई दूसरे जगहों पर होने से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. बस पड़ाव बन जाने के बाद सभी तरह की वाहनें यहीं से खुलेंगी. इसके बाद शहर में काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिलने की भी संभावना है.
याे मिलेंगी सुविधाएं : बस पड़ाव को हाइटेक बनाने की योजना के तहत यहां नागरिकों को कई तरह की सुविधा दी जायेगी. यात्री शेड, टिकट काउंटर, रेस्टोरेंट, अतिथि गृह, शौचालय, स्नान घर, समुचित पेयजल व्यवस्था, बाउंड्री के अंदर फर्श का पक्कीकरण भी किया जायेगा.
अक्तूबर तक काम पूरा होने की उम्मीद: बस टर्मिनल का निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. फिलहाल कई पुराने ढांचे को तोड़ा जाना बाकी है. वहीं, अतिक्रमण को भी हटाया जाना बाकी है. काम करा रहे लोगों को माने, तो गिट्टी-बालू की समस्या आड़े नही आयी तो और पहले भी बना कर विभाग को सौंप दिया जायेगा.
स्टेशन रोड का स्टैंड हो जायेगा बंद
स्टेशन रोड में मुख्य सड़क पर जिला पर्षद का बस स्टैंड है. इसके कारण समूचे स्टेशन रोड में जाम लगा रहता है. सुविधाओं के नाम पर, तो यहां भी कुछ नहीं है, लेकिन बस स्टैंड बना है. नगर पर्षद बस टर्मिनल के निर्माण के बाद वहां से बस स्टैंड को यहां शिफ्ट कराने की योजना पर भी काम चल रहा है.
पुलिस चौकी बनने की संभावना बढ़ी
बस टर्मिनल बनने के बाद यहां बसों न अन्य दूसरे वाहनों के साथ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. इसमें बच्चों महिलाओं की संख्या भी होगी. पहले से बनी पुलिस चौकी संख्या तीन बंद हो गयी है. इसे यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर फिर से बनाया जा सकता है.
रुपये की नहीं होगी कमी
बुडको द्वारा निविदा के बाद संवेदक ने काम शुरू कर दिया है. नगर पर्षद भी फिलहाल एक करोड़ रुपये मुहैया करा चुका है. निर्माण कार्य में रुपये की कमी को बाधा नहीं बनने दिया जायेगा. बशर्ते काम त्वरित व निविदा के अनुकूल होना चाहिए. जमाल अख्तर अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement