Advertisement
गायत्री महायज्ञ आज से निकली शोभायात्रा
सासाराम/अकोढ़ीगोला : नौ कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के लिए शनिवार को शोभायात्रा निकाली गयी. गायत्री शक्ति पीठ न्यू एरिया मुहल्ला में आयोजित इस यज्ञ की जलभरी के लिए शहर पौनी रौजा स्थित शिवघाट से शोभायात्रा निकाली गयी. यह यज्ञ गायत्री मंदिर में 28 फरवरी से शुरू होगा, जो दो मार्च तक चलेगा. महायज्ञ में […]
सासाराम/अकोढ़ीगोला : नौ कुंडीय जन जागरण गायत्री महायज्ञ के लिए शनिवार को शोभायात्रा निकाली गयी. गायत्री शक्ति पीठ न्यू एरिया मुहल्ला में आयोजित इस यज्ञ की जलभरी के लिए शहर पौनी रौजा स्थित शिवघाट से शोभायात्रा निकाली गयी. यह यज्ञ गायत्री मंदिर में 28 फरवरी से शुरू होगा, जो दो मार्च तक चलेगा. महायज्ञ में सामुहिक जप, प्रज्ञा योग व्यायाम, प्रवचन आदि होगा. महायज्ञ कमेटी के डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यज्ञ में बड़े-बड़े विद्वान संत भाग ले रहे हैं.
उधर, अकोढ़ीगोला के बॉक नहर पर शिव मंदिर निर्माण केलिए शिवलिंग की स्थपना के लिए शनिवार को श्रदालुओ ने नहर दो मुहान पर से जलभरी मंदिर निर्माण स्थल पर कलश स्थापना किया. वराणसी से आये आचार्य शिव नंदन मिश्र व गौतम पांडेय ने मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ शुरू किया. मुखिया पंकज कुमार ने बताया की 29 फरवरी को पूजा का समापन होगा. इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा. कलश यात्रा में उप प्रमुख सुमेर सिंह, सरपंच सुरेंद्र प्रजापति, मनोज सोनी, गुडू सोनी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement