दो फरवरी तक प्रकाशित करना था नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन
प्रखंड स्तरीय रिक्त पदों पर की जानी है नियुक्ति
सासाराम (ग्रामीण) : सिविल सर्जन की लापरवाही से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति का मामला अधर में लटक गया है. सिविल सर्जन ने नियुक्ति की दिशा में न तो कोई पहल की और न ही राज्य सरकार के संयुक्त सचिव के आदेश पर अमल की. मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 12/प009 02/2015 73212 भेज कर जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह सिविल सर्जन को प्रखंड स्तरीय रिक्त पदों पर नियोजन की कार्रवाई का आदेश दिया था. आदेश के मुताबिक विज्ञापन का प्रकाशन 27 जनवरी 2016 से दो फरवरी 16 तक किया जाना था.
आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी सूची का प्रकाशन 22 फरवरी आपत्ति आमंत्रण हेतु अंतिम तिथि 28 फरवरी आपत्ति निराकरण 29 फरवरी, साक्षात्कार दो मार्च से पांच तक नियोजन पत्र जारी करने की तिथि 10 मार्च योगदान की तिथि 18 मार्च 2010 राज्य स्वास्थ्य समिति को पदवार श्रेणी कोटिवार अद्यतन योगदान से संबंधित सूचना का प्रेषण 13 मार्च2016 तक की जानी थी. नियोजन में 35 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति की जानी थी. लेकिन, नियुक्ति का मामला अधर में लटक गया है. विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया. इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि संचिका अनुमोदन के लिए डीएम को भेजा गया था. अनुमोदन भी हुआ है.
अगले सप्ताह विज्ञापन प्रकाशित की जायेगी तथा डाटा ऑपरेटरों व स्वास्थ्य प्रबंधकों की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति प्रक्रिया में है.
